वंचितों की भागीदारी सुनिश्चित करे सरकार: राहुल

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में चर्चा, नेता प्रतिपक्ष का मोदी सरकार पर वार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र चल रहा है। शनिवार को देश का बजट पेश किया गया था। इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत हुई। चर्चा में राहुल गांधी ने सरकार पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देश के लिए वैकल्पिक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि वंचित वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित कर और इलेक्ट्रिक वाहन, डेटा तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आईए) से जुड़ी आधुनिक युग की क्रांति में भाग लेकर चीन को पछाड़ा जा सकता है।
उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर प्रयास जरूर किया, लेकिन यह विचार विफल रहा क्योंकि विनिर्माण दर घट गई। उन्होंने कहा कि देश बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं कर पाया है और इस बारे में युवाओं कोई स्पष्ट जवाब देने में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दोनों की सरकारें विफल रही हैं।
वहीं, राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी मोदी सरकार पर तंज कसा। इस दौरान विपक्ष की ओर से आरोप लगाया जा रहा था कि सरकार ने मरने वालों के आंकड़े छुपाए हैं। हालांकि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लगातार विपक्ष से सदन को चलने देने की अपील की। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच की कुछ महीनों की अवधि में ही राज्य में हिमाचल प्रदेश की आबादी के बराबर मतदाताओं की संख्या बढ़ गई और ऐसे में निर्वाचन आयोग को प्रदेश के विपक्षी दलों को मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े उपलब्ध कराने चाहिए।

अमृत काल है या विषकाल : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को राज्यसभा में सरकार पर तीखा हमला बोला और सवाल किया कि यह अमृत काल है या विष काल? राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि सरकार ‘सबके विकास’ की बात करती है लेकिन वह सिर्फ चंद उद्योगपतियों, अमीरों और अपने कुछ दोस्तों का ही विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण किसान और बेरोजगार आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं।

राष्ट्रपति पद का सम्मान करना सीखे कांग्रेस : रविशंकर

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी की एक हालिया टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा तथा उनके ‘राजनीतिक डीएनए’ में है। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी द्वारा लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन करते हुए यह भी कहा कि संविधान बचाने की बात करने वालों को पहले राष्ट्रपति पद का सम्मान करना सीखना चाहिए।

चीन हमारे क्षेत्र के 4000 वर्ग किमी पर बैठा

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि विनिर्माण का काम चीन की कंपनियों को दे दिया गया है। राहुल गांधी ने मोबाइल फोन दिखाते हुए कहा, ‘‘यह मेड इन इंडिया नहीं, बल्कि ‘असेंबल्ड इन इंडिया’ है।’’ भारत की रक्षा तैयारियों पर चिंताओं को उजागर करते हुए, उन्होंने चेतावनी दी कि संघर्ष की स्थिति में, देश चीनी निर्मित घटकों पर निर्भर रहेगा। राहुल गांधी ने कहा कि चीन भारत के अंदर बैठा है क्योंकि मेक इन इंडिया पहल विफल हो गई है। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसका खंडन किया है और सेना ने प्रधानमंत्री का खंडन किया है कि चीन हमारे क्षेत्र के 4000 वर्ग किमी पर बैठा है। राहुल जब बोल रहे थे तो केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बीच में टोकते हुए कहा कि सदन में मनचाही बात नहीं बोल सकते हैं। ये गंभीर मामला है।

राहुल जिनपिंग ने 45 मिनट की स्पीच में 34 बार चीन का नाम लिया : पात्रा

भाजपा ने एक बार फिर से राहुल पर वार किया है। भाजपा नेता विनोद तावड़े ने एक्स पर लिखा कि 45 मिनट की स्पीच में 34 बार चीन का नाम! राहुल जी का चीन से ये रिश्ता क्या कहलाता है? बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी को जिनपिंग बता दिया। संबित पात्रा ने कहा कि मेरा मन उन्हें राहुल जिनपिंग कहकर संबोधित करने का करता है। उन्होंने 34 बार चीन का नाम लिया। वह प्रार्थना कर रहे होंगे कि अगले जन्म में वह चीनी बनें। राहुल गांधी ने कहा कि चीन में मैन्युफैक्चरिंग ज्यादा है और भारत पिछड़ रहा है। 2004-14 तक भारत और चीन के बीच व्यापार घाटा 25 गुना अधिक था। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में सिर्फ 1-2 कंपनियों को तवज्जो दी जा रही है और गरीब लोगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। कांग्रेस यूपीआई सिस्टम के खिलाफ थी। आज यूपीआई के जरिए 50 करोड़ ट्रांजैक्शन हो रहे हैं।

केंद्र व असम सरकार को ’सुप्रीम‘ फटकार

शीर्ष अदालत ने की सख्त टिप्पणी, कहा- लोगों को हमेशा के लिए हिरासत केंद्रों में नहीं रख सकते

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने विदेशी घोषित किए गए लोगों को निर्वासित नहीं करने और उन्हें अनिश्चित काल तक हिरासत केंद्रों में रखने के लिए मंगलवार को असम सरकार और केंद्र को फटकार लगाई। शीर्ष अदालत ने असम सरकार से पूछा कि क्या वह किसी मुहूर्त (शुभ समय) का इंतजार कर रही है और उसे 2 सप्ताह के भीतर हिरासत केंद्रों में रखे गए 63 लोगों का निर्वासन शुरू करने का निर्देश दिया। डिटेंशन कैंपों में अनिश्चितकालीन हिरासत बुनियादी अधिकारों का उल्लंघन है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोगों को अनिश्चित काल तक हिरासत केंद्रों में नहीं रखा जा सकता। सुनवाई के दौरान, असम सरकार ने दलील दी कि निर्वासन संभव नहीं है क्योंकि अवैध अप्रवासियों के मूल देश के पते ज्ञात नहीं हैं। इस पर शीर्ष अदालत ने केंद्र और असम से उन लोगों के लिए निर्वासन नीति बताने को कहा जिनकी मूल राष्ट्रीयता ज्ञात नहीं है। अदालत ने केंद्र को अवैध विदेशी के रूप में निर्वासित लोगों और हिरासत केंद्रों में रखे गए लोगों की संख्या पर डेटा प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। इसने केंद्र और असम से यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि हिरासत केंद्रों में रहने वालों को उचित सुविधाएं दी जाएं। शीर्ष अदालत ने असम को हर 15 दिनों में राज्य में हिरासत केंद्रों का दौरा करने के लिए अधिकारियों की एक समिति गठित करने का निर्देश दिया। शीर्ष अदालत इस मामले की सुनवाई 25 फरवरी को करेगी।

मस्जिद या दरगाह की एक इंच जमीन नहीं छोड़ेंगे: ओवैसी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। एआईएमआईएम नेता और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को चेतावनी दी है कि वक्फ संशोधन विधेयक को मौजूदा स्वरूप में लागू करने से सामाजिक अस्थिरता पैदा हो सकती है। अपनी चिंताओं पर जोर देते हुए, ओवैसी ने सरकार को विधेयक पर आगे बढऩे के प्रति आगाह किया।
वक्फ संशोधन बिल को संयुक्त संसदीय समिति ने 14-11 वोटिंग से मंजूरी दे दी है और जल्द ही इसे संसद में पेश किए जाने की संभावना है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस में हिस्सा लेते हुए औवेसी ने कहा कि मैं इस सरकार को सावधान कर रहा हूं और चेतावनी दे रहा हूं- अगर आप वर्तमान स्वरूप में वक्फ कानून लाते हैं और बनाते हैं, जो अनुच्छेद 25, 26 और 14 का उल्लंघन होगा, तो इससे इस देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी। इसे पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है।

विरोध

एलएसए कंपनी को सफाई का टेंडर देने के विरोध में मंगलवर को भाजपा, सपा और कांग्रेस के पार्षद डटे रहे। इस मामले में महापौर और नगर निगम अधिकारियों के बीच बैठक असफल रही है। हालांकि पार्षदों का भारी विरोध देख महापौर ने कहा कि पार्षदों के यहां जैसे शादी समारोह हो या किसी भी तरह के समारोह होते है उनके वार्डों में उसके लिए अलग से सफाई कर्मचारी दिए जाएंगे।

जया बच्चन को गिरफ्तार किया जाए: विहिप

सपा सांसद के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद ने महाकुंभ में भगदड़ के बाद 30 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत के बाद प्रयागराज में गंगा नदी में शव वाली टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन की गिरफ्तारी की मांग की है। विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि झूठे और असत्य बयान देकर सनसनी फैलाने के आरोप में जया बच्चन को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ आस्था और भक्ति की रीढ़ है जहां व्यक्ति को धर्म, कर्म और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस महान अनुष्ठान से करोड़ों भक्तों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। इससे पहले समाजवादी पार्टी सांसद और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने महाकुंभ मेले की आलोचना करते हुए दावा किया कि गंगा का पानी अत्यधिक प्रदूषित है। संसदीय सत्र के दौरान बोलते हुए, जया बच्चन ने टिप्पणी की कि इस समय पानी सबसे अधिक प्रदूषित कहां है? यह कुंभ में है। उन्होंने दावा किया कि भगदड़ में मरने वालों के शव नदी में फेंक दिए गए हैं, जिसके कारण पानी दूषित हो गया है। उन्होंने अधिकारियों पर विशेष रूप से आम तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं के संबंध में प्रमुख चिंताओं को दूर करने में विफल रहने का आरोप लगाया।
जया बच्चन ने कहा कि वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष उपचार नहीं मिल रहा है उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। वे झूठ बोल रहे हैं कि करोड़ों लोग वहां आये हैं। किसी भी समय उस स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे एकत्र हो सकते हैं?

जया बच्चन ने दोहराया कि प्रयागराज में महाकुंभ में पानी की गुणवत्ता खराब और अत्यधिक दूषित है, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं।

जया बच्चन को आरोप साबित करना चाहिए : दिनेश शर्मा

भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के बयान पर कहा, मैं कहता हूं कि आपको इसे साबित करना चाहिए, अगर आप इसे साबित नहीं करते हैं तो लोग आपसे सवाल करेंगे। भारतीय संविधान गलत बयानी की इजाजत नहीं देता है। अगर आप अफवाह फैलाते हैं तो आपको सबूत देने होंगे। अगर आप गलत बयानी करते हैं तो आप कानूनी कठघरे में आते हैं।

Related Articles

Back to top button