BPSC अभ्यर्थियों की मांगों पर सरकार करेगी विचार: मुख्य सचिव
4PM न्यूज नेटवर्क: बिहार में 70वीं बीपीएससी के लिए हुई प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थी अनियमितता और गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि री-एग्जाम हो। हालांकि आयोग (BPSC) की ओर से सिर्फ पटना के ‘बापू परीक्षा सेंटर’ के एग्जाम को रद्द कर दिया गया है, लेकिन अभ्यर्थियों की मांग है पूरी परीक्षा रद्द हो, इसे लेकर कई दिनों से पटना के गर्दनीबाग में 13 दिनों से धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है।
इस बीच बीपीएससी अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार (30 दिसंबर) को बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात कर अपनी मांगें रखीं, मुख्य सचिव ने इन मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। BPSC अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के बाद सीएस कार्यालय ने एक बयान जारी करके कहा कि ‘परिक्षार्थियों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मिलकर 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा के संदर्भ में मांग पत्र समर्पित किया है। इसमें पूरी प्रारम्भिक परीक्षा को रद्द करने, परीक्षा में अनियमितता की उच्चस्तरीय जांच कराने, अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने, परिक्षार्थियों पर अत्यधिक बल प्रयोग करने में संलिप्त कर्मियों पर कार्रवाई करने व दिवंगत सोनू कुमार के परिवार को मुआवजे देने की मांग की है।
मुख्य सचिव के कार्यालय से आया बयान
आपको बता दें कि BPSC अभ्यर्थियों के डेलिगेशन से मुलाकात के बाद अब मुख्य सचिव के कार्यालय से बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सभी बिंदुओं पर गहराई से चर्चा करने के बाद प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया है कि उनके द्वारा समर्पित मांग-पत्र पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को ये भी सुझाव दिया गया है कि वे शांति बनाए रखें।
राजीव रंजन का विपक्ष के नेताओं पर हमला
JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि बीपीएससी परीक्षा को लेकर छात्रों के एक छोटे से वर्ग को जिस तरह विपक्ष के नेताओं द्वारा उकसाया जा रहा है वह बेहद शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा- वो चाहे प्रियंका गांधी वाड्रा हों या तेजस्वी यादव या प्रशांत किशोर। इन नेताओं को छात्रों के स्वर्णिम भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। जनता दल यूनाइटेड कठोरतम शब्दों में विपक्ष के इस आचरण की निंदा करता है।
पटना में फूंका गया नीतीश कुमार का पुतला
सूत्रों के मुताबिक पटना में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया। 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर AISF, RYA और AISA ने बिहार के अलग-अलग जिलों में सोमवार को प्रदर्शन किया। इस क्रम में पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने नीतीश कुमार का पुतला जलाया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए री-एग्जाम की मांग की गई।
महत्वपूर्ण बिंदु
- छात्रों के डेलिगेशन ने इस मुलाकात में कहा है कि 70वीं बीपीएससी की पूरी प्रारंभिक परीक्षा रद्द हो।
- अनियमितता की उच्चस्तरीय जांच हो. अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं।
- परीक्षार्थियों पर अत्यधिक बल प्रयोग करने में संलिप्त कर्मियों पर कार्रवाई हो।
- इसके साथ ही दिवंगत सोनू कुमार के परिवार को मुआवजे दिया जाए।