सरकार की योजनाएं वोट बैंक के लिए नहीं: योगी

  • मुख्यमंत्री ने रविदास मंदिर में टेका मत्था

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की योजनाएं वोट बैंक के लिए नहीं होती हैं। इन योजनाओं की मंशा समाज के स्वावलंबन की होती है। समाज जितना स्वावलंबी होगा, उतना ही आत्मनिर्भर होगा। लखनऊ में भाऊराव देवरस सेवा न्यास के महामना शिक्षण संस्थान बालिका छात्रावास का भूमि पूजन कर योगी ने कहा कि भारत में स्वावलंबन की परंपरा रही है। इसके पीछे यहां का समाज रहा है। आत्मनिर्भर समाज और ग्राम में शासन पर निर्भरता न्यूनतम थी। जब समाज आगे चलेगा, सरकार पीछे होगी तो समाज आत्मनिर्भर होगा।
जब सरकार आगे चलेगी, समाज पीछे चलेगा तो वह परावलंबी बनेगा। परावलंबी समाज सभी चीजों के लिए सरकार से उम्मीद करेगा। इस मौके पर योगी ने मेधावियों को सम्मानित भी किया। योगी ने संत रविदास जयंती पर वाराणसी में गोवर्धनपुर स्थित मंदिर में मत्था टेका। उन्होंने कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा कहकर संत रविदास ने समाज को कर्म का बड़ा ही व्यापक संदेश दिया। सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी का भेजा शुभकामना संदेश भी पढक़र सुनाया।

Related Articles

Back to top button