केरल की शिक्षा में सांप्रदायिकता घोल रहे राज्यपाल: अनुश्री
- एसएफ आई ने फूंका गवर्नर आरिफ का पुतला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कन्नूर (केरल)। केरल में सत्तारूढ़ माक््र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफ आई) ने पय्याम्बलम समुद्र तट पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का एक विशाल पुतला फूंका और उनके ऊ पर राज्य के शिक्षा क्षेत्र का सांप्रदायिक करण करने का आरोप लगाया। खान और सत्तारूढ़ माकपा के बीच पिछले काफी समय से जुबानी जंग जारी है।
एसएफआई की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के अनुश्री ने खान जैसे दिखने वाले 30 फुट ऊं चे पुतले को रविवार शाम को आग लगा दी। वहीं छात्र संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं ने इस दौरान नारे लगाए। एसएफआई ने कहा कि कुलाधिपति के रूप में खान द्वारा राज्य के विश्वविद्यालय सीनेट में हिंदू दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के नामांकन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था। संवाददाताओं से बात करते हुए अनुश्री ने बताया कि इस उम्मीद से पुतला जलाया गया कि नववर्ष में राज्यपाल राज्य के उच्च शिक्षा क्षेत्र में सांप्रदायिक एजेंडे को आगे बढ़ाने से परहेज करेंगे। उन्होंने कहा, यह उनके सांप्रदायिक एजेंडे के खिलाफ हमारा विरोध है।