Govinda को 61 साल में हुई गंभीर दिमागी बीमारी? घर में पड़े मिले बेहोश। बीवी-बच्चा कोई नहीं था साथ।

बॉलीवुड इंडस्ट्री को सच में किसी की बुरी नजर ही लग गई है। आखिर, लंबे समय से मायानगरी से सिर्फ और सिर्फ बुरी खबरें ही जो आ रही हैं। पहले तो, बीते महीने एक के बाद एक दिग्गज सितारे इस दुनिया को छोड़कर चले गए।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड इंडस्ट्री को सच में किसी की बुरी नजर ही लग गई है। आखिर, लंबे समय से मायानगरी से सिर्फ और सिर्फ बुरी खबरें ही जो आ रही हैं। पहले तो, बीते महीने एक के बाद एक दिग्गज सितारे इस दुनिया को छोड़कर चले गए।

वहीं, इसी महीने की शुरुआत से हिंदी सिनेमा के ही-मैन उर्फ़ वेटेरन एक्टर धर्मेंद्र की नासाज तबियत की खबर आई। काफी दिनों तक अस्पताल में इलाज कराने के बाद डिस्चार्ज होकर अब वो घर पर लौटे हैं। अब घर में ही उनकी देखभाल की जाएगी। वहीं, उन्हीं के दोस्त और दिग्गज विलेन प्रेम चोपड़ा भी खराब सेहत का सामना कर रहे हैं। वो भी इस वक़्त अस्पताल में भर्ती हैं।

तो, इसी बीच, बॉलीवुड से एक और चिंता भरी खबर सामने आई है। और, ये खबर जुड़ी है..बिग स्क्रीन के ‘हीरो नंबर 1’ उर्फ़ सुपरस्टार गोविंदा से। आखिर, मायानगरी से ये जो जानकारी जो सामने आई है कि, बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने घर पर बेहोश मिले, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया। बेहोश होने के बाद मंगलवार 1 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। और, ये जानकारी उनके दोस्त और लीगल एडवाइजर ललित बिंदल ने दी है।

मीडिया को ललित बिंदल ने बताया कि, गोविंदा को आधी रात के करीब घर पर चक्कर आया और वो बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें जुहू स्थित ‘क्रिटिकेयर अस्पताल’ ले जाया गया। गोविंदा की तबीयत को लेकर डॉक्टर फिलहाल जांच कर रहे हैं। बिंदल ने यह भी बताया कि, गोविंदा ने उन्हें फोन किया, तो वो उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। जहां उन्हें दवा देने के बाद इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।

वहीं, बिंदल ने इंस्टाग्राम पर भी गोविंदा के लिए पोस्ट किया है। जिसके साथ, उन्होंने कैप्शन में लिखा- “मेरे प्रिय और सम्मानित दोस्त गोविंदा जी को डिसओरिएंटेशन और बेहोशी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।” दूसरी तरफ, ये खबर भी मिली है कि, गोविंदा की सभी जांचें हो चुकी हैं। अब उनकी मेडिकल रिपोर्ट और न्यूरोलॉजिस्ट की सलाह का इंतजार किया जा रहा है। फ़िलहाल, उनकी हालत स्थिर है। एक्टर को इमरजेंसी वार्ड से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है और वो रिकवर कर रहे हैं।

तो, जब गोविंदा के साथ ये घटना हुई, उस वक़्त उनके परिवार में से कोई भी उनके साथ नहीं था। जानकारी के मुताबिक, गोविंदा की बीवी सुनीता आहूजा शहर से बाहर थीं..एक शादी के सिलसिले में। वो देर रात मुंबई लौट आईं, ताकि गोविंदा की देखभाल कर सकें। वहीं, उनकी बेटी टीना उर्फ़ नर्मदा आहूजा काम के सिलसिले में चंडीगढ़ में थीं..अब वो भी मुंबई पहुंच रही हैं।

अभी, जहां गोविंदा अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में है। तो, इसी बीच, एक्टर की हालत को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो गए हैं। क्योंकि, जब ये जानकारी मिली कि, उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट को दिखाने की सलाह दी गई है..तबसे, सोशल मीडिया की दुनिया में इस तरह की बातें हो रही हैं कि, शायद गोविंदा को कोई ‘दिमागी’ तकलीफ है। इसीलिए उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट को दिखाने की बातें उठी है। क्योंकि, न्यूरोलॉजिस्ट का काम ही ‘दिमागी दिक्कत’ ठीक करना होता है। हालांकि, गोविंदा को ऐसा कोई तकलीफ है या फिर नहीं? इसे लेकर हम कुछ कंफर्म नहीं कर सकते हैं।

लेकिन, फ़िलहाल गोविंदा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उनका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वो अपनी सेहत की जानकारी देते हुए दिखे। (वीडियो लगाएं) गोविंदा की बात करें तो, हाल ही में, एक्टर दिग्गज स्टार धर्मेंद्र से मिलने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे। उस वक्त वो पूरी तरह स्वस्थ नजर आए। और, उन्हें खुद कार ड्राइव करते हुए भी स्पॉट किया गया था।

वहीं, गोविंदा की सेहत पिछले साल खराब हुई थी। जब, 2024 अक्टूबर में उनके पैर में गोली लगी थी। यह हादसा तब हुआ, जब उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से खुद ही गोली चल गई। गोली पैर में लगने के बाद उन्हें तुरंत जुहू के ‘क्रिटिकेयर अस्पताल’ में भर्ती कराया गया। तब, डॉक्टरों ने उन्हें ICU में रखा और सर्जरी करके गोली निकाली। उस समय गोविंदा ने बताया था कि वह कोलकाता शो के लिए निकलने की तैयारी कर रहे थे, तभी सुबह करीब 5 बजे रिवॉल्वर गिर गई और गलती से चल पड़ी।

गौरतलब है कि, गोविंदा 90s के सुपरस्टार रहे हैं। बिग स्क्रीन पर “एंटरटेनमेंट” शब्द अपने आप ही गोविंदा के लिए बना है। उनका नाम सुनते ही दिमाग में रंग-बिरंगे कपड़े, ज़बरदस्त डांस मूव्स और कॉमिक टाइमिंग से भरे सीन घूमने लगते हैं। गोविंदा सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं..जिन्होंने सबको हर अंदाज़ से एंटरटेन किया।

बता दें कि, गोविंदा का असली नाम ‘गोविंद अरुण आहुजा’ है। उनका जन्म 21 दिसंबर 1963 को महाराष्ट्र के विरार में हुआ। उनके पिता अरुण आहुजा एक एक्टर-प्रोड्यूसर थे, जबकि मां निर्मला देवी एक जानी-मानी सिंगर थीं। हालांकि उनके पिता की फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। विरार में आम ज़िंदगी जीते हुए गोविंदा ने अपने सपनों को बड़ा रखा।

स्कूल और कॉलेज के दिनों में ही उन्हें एक्टिंग-डांसिंग का शौक था। उन्होंने अपनी मां से प्रेरणा ली और फिल्मों में आने का सपना देखा। लेकिन यह सफर आसान नहीं था। उन्होंने कई बार स्टूडियो के बाहर लाइन लगाई, घंटों इंतज़ार किया, और धीरे-धीरे अपने लिए जगह बनाई।

गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1986 में फिल्म “इल्ज़ाम” से की, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं। फिर, 90 के दशक में गोविंदा ने बॉलीवुड में जो जादू दिखाया, वह शायद ही किसी और स्टार ने दिखाया हो। डायरेक्टर डेविड धवन के साथ उनकी जोड़ी ने इंडस्ट्री में नया ट्रेंड सेट किया। इन दोनों ने मिलकर दर्जनों सुपरहिट फिल्में दीं। जिनमें, ‘राजा बाबू’, ‘कुली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘हसीना मान जाएगी’ शामिल रही।

गोविंदा की खासियत यह थी कि वो कॉमेडी को भी दिल से निभाते थे। उनके एक्सप्रेशन, डायलॉग डिलीवरी और टाइमिंग इतनी नेचुरल होती थी कि दर्शक अपने दुख भूल जाते थे। तो, गोविंदा सिर्फ कॉमेडी तक सीमित नहीं रहे। उनका डांसिंग स्टाइल भी उतना ही अनोखा था। जहां एक ओर मिथुन चक्रवर्ती और ऋतिक रोशन जैसे डांसर तकनीकी मूव्स में माहिर थे, वहीं गोविंदा का डांस आम आदमी से जुड़ा हुआ था — मस्तीभरा, फ्री-फ्लो और एनर्जी से भरा हुआ।

फिल्मी करियर के साथ गोविंदा ने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई। 2004 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मुंबई नॉर्थ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और बीजेपी के राम नाइक को हराकर सांसद बने। हालांकि राजनीति में वे ज़्यादा समय नहीं दे सके। काम का दबाव और फिल्मों से दूरी ने उन्हें राजनीति से दूर कर दिया।

गोविंदा की पर्सनल लाइफ भी दिलचस्प रही है। उन्होंने साल 1987 में सुनीता से शादी की, जो उनकी चाची के रिश्ते में जुड़ी थीं। दोनों की मुलाकात तब हुई जब गोविंदा अभी फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे। सुनीता मॉडर्न और स्टाइलिश लड़की थीं, जबकि गोविंदा देसी और शर्मीले स्वभाव के। दोनों के बीच काफी मतभेद भी रहे, लेकिन प्यार ने जीत हासिल की। दोनों के दो बच्चे हैं — नर्मदा (टीना आहुजा) और यशवर्धन आहुजा। टीना ने फिल्मों में भी कदम रखा, लेकिन गोविंदा की तरह सफलता नहीं पा सकीं। यश भी स्क्रीन का हिस्सा हैं।

गोविंदा का नाम फिल्म इंडस्ट्री में कई अफवाहों से भी जुड़ा रहा। सबसे चर्चित अफेयर उनका रहा- एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। दोनों की नज़दीकियों की खबरें उस समय मीडिया में खूब चलीं। कहा जाता है कि सुनीता ने इस रिश्ते से नाराज़ होकर घर तक छोड़ दिया था, हालांकि बाद में सब कुछ ठीक हो गया।

वहीं, 2000 के दशक में जब बॉलीवुड में (सलमान, शाहरुख, आमिर) का बोलबाला था, तब गोविंदा की फिल्मों का ग्राफ गिरने लगा। उनकी कई फिल्में फ्लॉप रहीं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 2007 में “पार्टनर” फिल्म से शानदार वापसी की। इस फिल्म में सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी ने धमाल मचा दिया। इसके बाद वो और भी कई फिल्मों में नजर आए। हालांकि, पुरानी चमक दोबारा नहीं लौटी, लेकिन उनकी पहचान आज भी बॉलीवुड के “एंटरटेनर नंबर वन” के रूप में कायम है।

गोविंदा की कुल नेटवर्थ की बात करें तो, ये 120-130 करोड़ रुपये (लगभग 15 मिलियन डॉलर) के आसपास मानी जाती है। उनकी कमाई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट से आती है। मुंबई में उनका एक शानदार बंगला है, साथ ही उन्होंने विरार और गोरेगांव में कई प्रॉपर्टी में निवेश किया है। बहरहाल, आज गोविंदा फिल्मों में भले ही कम नजर आते हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनके पुराने गाने और डांस वीडियो अब भी वायरल होते हैं। वो कभी-कभी इवेंट्स और अवॉर्ड शो में परफॉर्म करते हैं।

Related Articles

Back to top button