गुजरात ने रोका आरसीबी का विजय रथ

- आठ विकेट से जीत मेंमोहम्मद सिराज के बाद जोस बटलर ने मचाया धमाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बंगलुरू। मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को आठ विकेट से हरा दिया। बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने लियाम लिविंगस्टोन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 169 रन बनाए।
जवाब में गुजरात ने 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर 170 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मौजूदा सत्र में यह गुजरात की लगातार दूसरी जीत है जबकि आरसीबी को लगातार दो मैचों में जीत के बाद पहली बार मुंह की खानी पड़ी। 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने सधी शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद मोर्चा जोस बटलर ने संभाला। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 75 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। इसके बाद बटलर 73 और रदरफोर्ड 30 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले गुजरात की ओर से सिराज ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने तीन विकेट झटके। इसके अलावा साई किशोर ने दो को आउट किया।