H3N2 वायरस देश में बढ़ाई चिंता जिसको लेकर ने दी चेतावनी

H3N2 virus increased concern in the country about which warned

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

देश में लगातार H3N2 वायरस जिसको को आम भाषा में हम इन्फ्लूएंजा वायरस कह सकते है। फैब भारत के कई राज्यों में इस वायरस ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इस वायरस ने अब तक देश में 6 लोगों की जान ले ली है। जानकारी के अनुसार कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा में H3N2 वायरस से लोगों की मौत हुई है। लेकिन अभी मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है। वही अगर बात करें  कर्नाटक के हासन की तो यहां एक व्यक्ति की H3N2 वायरस से मौत की पुष्टि की गई है। व्यक्ति की 82 साल थी। 24 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद 1 मार्च को इनकी मौत हो गई थी। H3N2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते कदम ने देश में चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के तीन साल बाद अब इस नए वायरस ने देश में दस्तक दी है। कोरोना काल को लोग अभी भूल नहीं पाएं है। ऐसा वायरस जिसका शिकार बच्चे बुजुर्ग और जवान सभी बने थे। डॉक्टर्स के मुताबिक इन्फ्लुएंजा के अधिकतर मरीजों में एक जैसे लक्षण हैं जैसे खांसी, गले में संक्रमण, शरीर में दर्द, नाक से पानी आना. इसे लेकर मेडिकल एक्सपर्ट्स अलर्ट मोड में आ गए हैं. वह इसके प्रकोप से निपटने के लिए दिशा-निर्देश और सुझाव दे रहे हैं. वही एम्स के डॉक्टर्स का कहना है कि इस तरह के वायरस हर बदलते मौसम के साथ उत्पन होते हैं। बस इसमें व्यक्ति सावधानी बरते।

Related Articles

Back to top button