हेयर कलर बार-बार कराना है खतरनाक

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अक्सर लोग औरों से हटकर दिखना चाहते हैं और अलग दिखने के लिए बालों को कलर करने के बारे में सोचते होंगे। बालों को कलर करने के लिए मार्किट में कई प्रकार के हेयर कलर उपलब्ध होते हैं। कुछ हेयर कलर परमानेंट, सेमी-परमानेंट होते हैं और कुछ कलर टेम्पररी होते हैं। हालांकि, बालों को कलर करने के लिए ऐसे उत्पादों को चुनना बेहद मुश्किल है जो केमिकल मुक्त हो या आपके बालों को नुकसान न पहुंचाये। लेकिन यदि आप निश्चित अंतराल पर बालों में कलर करते हैं तो यह आपके बालों के लिए काफी खतरनाक है। दरअसल, आज के समय में हेयर कलरिंग फैशन का हिस्सा बन चुका है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि लगातार बालों में कलर करने से आपके बालों और स्कैल्प को कितना नुकसान हो सकता है? क्योंकि बार-बार हेयर कलर करने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और आप अपने बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

बढ़ेगी डैंड्रफ की समस्या

ज्यादा हेयर कलर के इस्तेमाल से स्कैल्प में नमी की कमी होने लगती है, जिस कारण स्कैल्प पर रूसी का जमना बेहद आम दिक्कत है। ऐसे में आपको भी उलझनों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए कोशिश करें कि एक बार कलर कराने के बाद थोड़ा गैप दें, ताकि बालों की स्कैल्प भी साफ रह सके। इसलिए ज्यादा हेयर कलर नहीं करना चाहिए। इसके अलावा बरसात के मौसम में बालों में रूसी की समस्या अकसर परेशान करती है। यह समस्या मानसून में नमी और उमस के कारण कई बार और ज्यादा बढक़र व्यक्ति के लिए शर्मिंदगी तक का कारण बन सकती है। वहीं अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान रहने लगते हैं तो ये घरेलू नुस्खे आपकी समस्या को दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

बढ़ेगा हेयर फॉल

अगर आप बार-बार बिना समय अंतराल के अपने बालों में कलर कराते हैं तो हेयर फॉल बढ़ सकता है। हेयर कलर बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। इससे बालों की जड़ें कमजोर होती हैं। बालों की जड़ें कमजोर होते ही हेयर फॉल बढ़ जाता है। इसलिए थोड़ा संभल कर इसका इस्तेमाल करें। क्योंकि हेयर डाई में कई रसायन होते हैं जो बालों की प्राकृतिक नमी को खत्म कर देते हैं इससे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। हेयर डाई के रसायन स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जिससे एक्जिमा या डर्माटाइटिस जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। जिससे बालों की ग्रोथ रुक जाती है। हेयर डाई का बार-बार प्रयोग करने से बालों का प्राकृतिक रंग खो जाता है। इससे बालों का रंग असामान्य और फीका हो सकता है। बालों का बार-बार रंग बदलने से उनके टेक्सचर पर भी बुरा असर पड़ता है। बार-बार हेयर डाई लगाने में काफी समय और पैसे की भी बर्बादी होती है। हर बार हेयर डाई खरीदने और सैलून जाने में खर्चा होता है, जो लंबे समय में एक बड़ी राशि बन जाती है।

सिर पर बढ़ेगी खुजली

नियमित रूप से बार-बार हेयर कलर इस्तेमाल करने की वजह से स्कैल्प पर खुजली बढ़ जाती है। ये खुजली बहुत बार एलर्जी में बदलकर काफी परेशान कर देती है। इसलिए यदि आपको भी स्कैल्प पर अगर हल्की सी भी खुजली हो रही है तो तत्काल प्रभाव से हेयर कलर का इस्तेमाल बंद कर दें, वरना इस कारण आपकी दिक्कत बढ़ जाएगी।

बाल होंगे रूखे और बेजान

आजकल बाजार में कई ऐसे हेयर कलर मिलते हैं, जिनमें तमाम तरह के केमिकल पाए जाते हैं। ये केमिकल यदि बालों में ज्यादा इस्तेमाल किए गए तो इसकी वजह से बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो जाते हैं। इसलिए यदि आप नहीं चाहते कि आपके बाल रूखे और बेजान हो जाएं तो अमोनिया वाले हेयर कलर को इस्तेमाल करने से बचें। लगातार कलर से बाल अधिक सख्त हो जाते हैं। यही नहीं इन रूखे और बेजान बालों को जितना भी पोषण दिया जाए, सब बेकार हो जाता है। वहीं इस तरह की समस्याओं का सामना ज्यादातर महिलाएं करती हैं। लंबे बाल जब रूखे और बेजान दिखने लगे तब काफी चिंता होती है। वहीं कई बार कलर आपके बालों की जड़ों को भी डैमेज कर देते हैं, जिससे हेयर फॉल शुरू हो जाता है।

Related Articles

Back to top button