हरमनप्रीत को मिली टी20 विश्वकप टीम की कमान

  • भारतीय टीम का एलान मंधाना टीम की उपकप्तान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। आगामी महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। मंगलवार को बीसीसीआई ने टीम की घोषणा की। हरमनप्रीत कौर टीम की अगुआई करेंगी। वहीं, स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान होंगी। महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया। महिला टी20 विश्व कप इस साल संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का यह नौवां संस्करण तीन से 20 अक्तूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा।
भारत को ग्रूप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है।

महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, डायलन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन। (फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन), ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकुर। नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व- राघवी बिष्ट, प्रिया मिश्रा।

Related Articles

Back to top button