विनेश फोगाट को इतनी प्राइज देगी हरियाणा सरकार, रेसलर ने इतने करोड़ कैश के साथ मांगा प्लॉट
हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक में पदक से चूकने के बावजूद महिला पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को बड़ी राहत और सम्मान दिया है। जुलाना से विधायक विनेश फोगाट को राज्य सरकार की ओर से 4 करोड़ रुपये की इनाम राशि और एक रिहायशी प्लॉट प्रदान किया जाएगा।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक में पदक से चूकने के बावजूद महिला पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को बड़ी राहत और सम्मान दिया है। जुलाना से विधायक विनेश फोगाट को राज्य सरकार की ओर से 4 करोड़ रुपये की
इनाम राशि और एक रिहायशी प्लॉट प्रदान किया जाएगा। सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए विनेश ने सोशल मीडिया के माध्यम से धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “एक खिलाड़ी की मेहनत को जब सम्मान मिले, तो वही असली जीत होती है। मैं इस सराहना के लिए हरियाणा सरकार की आभारी हूं।” गौरतलब है कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने से चूक गई थीं, लेकिन उनके प्रदर्शन और प्रयासों को देखते हुए राज्य सरकार ने उन्हें अपेक्षा से अधिक इनाम देने का फैसला लिया। राज्य सरकार के इस कदम को खेलों में महिला खिलाड़ियों के योगदान और मेहनत को सम्मान देने के रूप में देखा जा रहा है।
हरियाणा सरकार ने पहलवान और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को उम्मीद से ज्यादा दिया है. पेरिस ओलंपिक में मेडल से चूकने वालीं विनेश को हरियाणा सरकार 4 करोड़ रुपए की इनाम राशि के साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का प्लॉट भी देगी. दरअसल, विनेश पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंची थीं. 7 अगस्त 2024 को अपने मैच से ठीक पहले उनका वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज्यादा था. इसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके बाद वो ओलंपिक से बाहर हो गईं.
इसके बावजूद हरियाणा सरकार ने घोषणा की थी कि विनेश फोगाट को ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता को मिलने वाला इनाम और सुविधाएं दी जाएंगी. कुछ दिनों पहले हरियाणा विधानसभा के सत्र के दौरान विनेश फोगाट ने सीएम नायब सैनी को हरियाणा सरकार की घोषणा की याद भी दिलाई थी, इसके बाद हरियाणा सरकार ने विनेश फोगाट को 4 करोड़ इनाम राशि, प्लॉट या सरकारी नौकरी का ऑफर दिया था. सरकार को दिए जवाब में विनेश फोगाट ने 4 करोड़ ईनाम राशि के साथ प्लॉट लेने की इच्छा जाहिर की है. इसके बाद हरियाणा सरकार ने प्लॉट के साथ ही 4 करोड़ ईनाम राशि को मंजूरी दे दी है और फाइनल अप्रूवल के लिए सीएमओ के पास भेज दिया है.
विनेश फोगाट ने हरियाणा सरकार का शुक्रिया अदा किया
विनेश फोगाट ने 4 करोड़ ईनाम राशि के लिए हरियाणा सरकार का शुक्रिया अदा किया है. विनेश ने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली यह पुरस्कार राशि केवल एक इनाम नहीं है—यह एक अवसर है, एक जरिया है उस सपने को साकार करने का, जो मैं सालों से देखती आ रही हूं. विनेश ने ट्वीट कर कहा कि खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान मिले—यही असली जीत है. मुझे जनता ने बहुत कुछ दिया है—प्यार, सम्मान, विश्वास, हिम्मत और हौंसला.
खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान मिले—यही असली जीत है।
मुझे जनता ने बहुत कुछ दिया है—प्यार, सम्मान, विश्वास, हिम्मत और हौंसला।अब वक्त है इस सबका ऋण चुकाने का।
एक जनप्रतिनिधि होने के नाते और जिस संघर्ष का मैं हिस्सा रही हूँ उसे देखते हुए मेरी ज़िम्मेदारियाँ अब सिर्फ एक खिलाड़ी की…— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) April 11, 2025
उन्होंने कहा कि अब वक्त है इस सबका ऋण चुकाने का. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते और जिस संघर्ष का मैं हिस्सा रही हूं, उसे देखते हुए मेरी जिम्मेदारियां अब सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि उन हजारों सपनों की हैं जो खेल के जरिए एक सुरक्षित वातावरण में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. यह हमेशा मेरा सपना रहा है कि मैं अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं और अच्छा खेल वातावरण दे सकूं. अब वह समय आ गया है. सर्व-समाज और हरियाणा सरकार द्वारा मुझे ओलंपिक्स में मेरे प्रदर्शन के लिए जो मान-सम्मान दिया गया है मैं उसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी.
इस राशि से खेल अकादमी की स्थापना करेंगी विनेश
विनेश ने कहा कि इस पुरस्कार राशि का उपयोग अंतरराष्ट्रीय लेवल की खेल अकादमी की स्थापना में किया जाएगा, जहां युवा खिलाड़ी बेहतरीन संसाधनों के साथ अपनी प्रतिभा को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें. एक ऐसी अकादमी जहां युवा खिलाड़ी न सिर्फ संसाधनों की कमी से मुक्त हों, बल्कि उन्हें वो सम्मान और प्रेरणा भी मिले जो हर मेहनती खिलाड़ी का अधिकार है. इसीलिए मुझे आप सब के सहयोग की ज़रूरत पड़ेगी, क्योंकि यह सिर्फ मेरा नहीं, हम सबका सपना है और इसे पूरा करना भी हम सबकी जिम्मेदारी है.