ऐ वतन मेरे वतन में इमरान लोहिया के रोल में आएंगे नजर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कन्नन अय्यर के निर्देशन में बनी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ऐ वतन मेरे वतन की रिलीज की तारीख से पर्दा उठ गया है। दरब फारूकी और अय्यर द्वारा लिखित इस फिल्म में सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, इमरान हाशमी विशेष कैमियो में नजर आने वाले हैं। इमरान हाशमी आगामी देशभक्ति थ्रिलर ऐ वतन मेरे वतन में राम मनोहर लोहिया का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। अब हाल ही में, अभिनेता का फिल्म से नया पोस्टर जारी हुआ है।
बहुप्रतीक्षित देशभक्ति फिल्म ऐ वतन मेरे वतन इस महीने रिलीज के लिए तैयार है। सारा अली खान की इस फिल्म में इमरान हाशमी राम मनोहर लोहिया के किरदार में कैमियो रोल करते नजर आएंगे। अब फिल्म के नए पोस्टर ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। इमरान का यह लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वही, इमरान भी भूमिका में फिट बैठते नजर आ रहे हैं।
प्राइम वीडियो ने पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, स्वतंत्रता की निडर आवाज को प्रसारित करना! यह इमरान के इस ऐतिहासिक चरित्र के चित्रण की एक आकर्षक झलक पेश करता है। फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए इमरान ने कहा उन्होंने पहले कभी भी फ्रीडम फाइटर की भूमिका नहीं निभाई है। खुद को राम मनोहर लोहिया के किरदार में ढालना उनके लिए सम्मान की बात है। फिल्म के बारे में बात करते हुए इमरान हाशमी ने कहा कि इस तरह की कहानी का हिस्सा बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
सारा अली खान और इमरान हाशमी के अलावा, ऐ वतन मेरे वतन के कलाकारों में सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ नील और आनंद तिवारी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज ना होकर सीधे ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर 21 मार्च 2024 को रिलीज हो रही है।