दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, कई इलाकों में जलभराव; सडक़ों पर लगा भारी जाम

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली। बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। सडक़ें पानी से लबालब हो गई। जलभराव के कारण कई इलाकों में जाम लग गया। जिससे लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश होने का अनुमान जताया था। मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बारिश के साथ ही आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे।
इस दौरान अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि, मौसम विभाग ने बुधवार व बृहस्पतिवार को तेज बारिश होने के संकेत दिए हैं। ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। उधर, राजाधानी में आज हुई भारी बारिश के बाद मिंटो रोड पर अंडरपास में पानी भर गया, जिसके बाद एक ऑटो पूरी तरह डूबा नजर आया।
दिल्ली में दो-तीन से ठीक बारिश के दौर नहीं चला है। अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हो रही है और वह भी कम समय के लिए। हवाएं भी कम समय के लिए ही चल रही है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में उमस और गर्मी का आलम है।

Related Articles

Back to top button