ओडिशा में जहरीली शराब पीने से 17 लोग अस्पताल में भर्ती, 5 की हालत गंभीर
नई दिल्ली। ओडिशा के गंजम जिले में कथित तौर पर नकली देशी शराब पीने के बाद कम से कम 17 लोगों को सोमवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि गंजम जिले के कर्बलूआ गांव के करीब 20 लोगों ने सोमवार शाम को माउंडपुर गांव में देशी शराब पी थी, जिसके बाद उनमें से 17 लोगों ने बेचैनी और गंभीर उल्टी की शिकायत की।
चिकिटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए जाने के बाद पांचों लोगों की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें ब्रह्मपुर शहर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। चिकिटी विधायक मनोरंजन दयान सामंत्रा स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि आबकारी विभाग अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए नियमित छापेमारी नहीं कर रहा है।