हेमा आज भी स्टेज पर करती हैं परफॉर्म: कंगना

  • 20 साल पुराना वीडियो शेयर कर की तारीफ

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी नेता कंगना रनौत ने अभी राजनीति में कदम रखा है। कंगना रनौत ने हाल ही में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश में अपने गृहनगर मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की है। कंगना ने अपनी साथी कलाकार और बीजेपी नेता हेमा मालिनी की तारीफ की है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री हेमा मालिनी को लेकर एक स्टोरी साझा की है। कंगना ने हेमा के 20 साल पुराने एक थ्रोबैक वीडियो को साझ किया है, जिसमें वह मंच पर प्रस्तुति देती नजर आ रही हैं। कंगना रनौत ने हेमा मालिनी की तारीफ करते हुए लिखा, आज भी हेमा जी स्टेज पर तीन से चार घंटों तक परफॉर्म करती हैं। जो लोग नृत्य, संगीत और कला का मजाक बनाते हैं, वो नीची और छोटी सोच रखते हैं। इसके आगे कंगना ने लिखा, देवलोक में अर्जुन ने भी नृत्य, संगीत और कला में शिक्षा ली थी। तभी तो वो नटराज कहलाते हैं। हेमा मालिनी का असली वीडियो ओल्ड इज गोल्ड के नाम से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। कंगना ने आगे लिखा, मैंने 20 साल पुराना हेमा मालिनी का खूबसूरत वीडियो देखा, जिसमें वह भरतनाट्यम करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो साल 1986 का है। हेमा बेहद ही सुंदर ढंग, लगन और श्रद्धा के साथ भरतनाट्यम करती नजर आ रही है। इस पर एक यूजर ने कंगना के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, यह 1968 का नहीं है, क्योंकि उस समय तो हेमा फिल्मों में काम कर रही थी, बल्कि यह वीडियो 1960, 1964 या फिर 1965 का है। इस पोस्ट से कुछ समय पहले कंगना ने ऐसे लोगों पर अपना गुस्सा निकाला था जो लोग महिलाओं की इज्जत नहीं करते हैं। कंगना ने कहा था, अगर वह किसी जवान महिला को देखते हैं, तो वह उसके शरीर पर टिप्पणी करते है और अगर किसी 75 साल की बुजुर्ग महिला को देखते हैं, जो भरतनाट्यम नृत्यांगना है। उनको नचनिया या नर्तकी कहकर पुकारते हैं। इस तरह की गालियां दी जाती हैं। यहां तक कि वे किसी बुजुर्ग महिला को भी नहीं बख्शते। वे महिलाओं को किस तरह का जीवन जीना देना चाहते हैं? क्या यह बेहतर होगा कि वे अपनी कब्र खोदें और उसमें खुद को दफना दें।

Related Articles

Back to top button