हेमंत सोरेन ने किया कैबिनेट विस्तार 11 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। हेमंत सोरेन सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है, फिलहाल शपथ समारोह चल रहा है। शपथ समारोह में 11 मंत्री शपथ ले रहे हैं। कांग्रेस विधायक राधा कृष्ण किशोर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दीपक बिरुआ और झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
चमरा लिंडादीपक, बिरुआराधा कृष्ण,किशोर संजय प्रसाद, यादवरामदास, सोरेन इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडे सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार, शिल्पी नेता तिर्की मंत्री बनाए गए हैं। कांग्रेस की ओर से मंत्रियों के नाम तय ना हो पाने से कैबिनेट का विस्तार अटका हुआ था। लेकिन अब सरकार में भागीदारी का समीकरण साफ हो गया है। उसके बाद ये शपथ समारोह हो रहा है।
इससे पहले झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी को कैबिनेट की पहली बैठक के दौरान 28 नवंबर को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जा चुका है। जब तक नियमित स्पीकर नहीं चुने जाते तब तक वे सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे। वहीं आज स्टीफन मरांडी के शपथ लेने के बाद ही विधायक मंत्री पद की गोपनीयता की शपथ लेंगे। कैबिनेट बैठक के दौरान 9 से 12 दिसंबर तक विधानसभा सत्र आहूत करने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है. इंडिया गठंधन में शामिल झामुमो ने 34, कांग्रेस ने 16 और आरजेडी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है।
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, शपथ ग्रहण से पहले लिया बप्पा का आशीर्वाद
महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले आज श्री सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पहले एक दिन पहले महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस पर आखिरकार विराम लग गया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया। आज वे सीएम पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा, हम सभी विधायक कल एकत्रित हुए और उनसे (एकनाथ शिंदे) मिले और हम सभी ने उनसे अनुरोध किया कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल होना चाहिए, उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करना चाहिए, उन्होंने इस पर सकारात्मक रूप से सोचने पर सहमति व्यक्त की है, भले ही हमारी पार्टियां अलग हैं, हमारी सोच, सिद्धांत समान हैं, हमारे लिए भी नेता प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं। हमारे सर्वोच्च नेता एकनाथ शिंदे हैं लेकिन उनसे ऊपर हम प्रधानमंत्री मोदी और एकनाथ शिंदे का नेतृत्व स्वीकार करते हैं,आज मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे।
कुलदीप सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली राहत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा। उन्नाव रेप कांड मामले में जेल में बंद भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। गुरुवार को कोर्ट ने सेंगर की अंतरिम जमानत मंजूर कर दी है। सेंगर को मेडिकल आधार पर दो हफ्ते की अंतरिम जमानत दी गई है।
गौरतलब है, भाजपा से निष्कासित नेता कुलदीप सिंह सेंगर साल 2017 में उन्नाव में नाबालिग लडक़ी का अपहरण और उसका दुष्कर्म करने के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता और अन्य लोगों को एक अगस्त 2019 को सीआरपीएफ की सुरक्षा देने का आदेश दिया था। कोर्ट ने घटना के संबंध में दर्ज सभी पांच मामलों को लखनऊ की अदालत से दिल्ली की एक अदालत में स्थानांतरित कर दिया था।
साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को पीड़िता को 25 लाख रुपये देने का भी आदेश दिया था। रेप कांड की पीडि़ता, परिवार के सदस्यों और उसके वकीलों को सीआरपीएफ की सुरक्षा दी गई है। इस जिम्मेदारी से सीआरपीएफ को हटाने की अनुमति के लिए केंद्र सरकार ने कोर्ट का रुख किया था। जिस पर अदालत ने बीते सितंबर महीने में केंद्र की याचिका पर पीडि़ता और उसके परिवार से जवाब मांगा था।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को हाईकोर्ट से मिलेगी राहत!
एकल पीठ के आदेश के खिलाफ की थी अपील
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बंगलूरू। कर्नाटक हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अपील पर गुरुवार को राज्य सरकार और अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है। दरअसल, सिद्धारमैया ने मुडा साइट आवंटन घोटाले में उनके खिलाफ जांच को मंजूरी देने के राज्यपाल के फैसले को बरकरार रखने के एकल न्यायाधीश पीठ के आदेश को चुनौती दी है। मुख्य न्यायाधीश एन वी अंजारिया और न्यायमूर्ति के वी अरविंद की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 25 जनवरी की तारीख तय की।
भगत सिंह को दिया जाए भारत रत्न: चड्ढा
आप सांसद ने संसद में सरकार से की मांग
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के सर्वोच्च बलिदान और योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गई है। उन्होंने संसद में सरकार से आग्रह किया कि देश की आजादी में भगत सिंह के बलिदान और योगदान को याद करते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।
संसद में अपने भाषण के दौरान, आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा,भगत सिंह ने अपनी युवावस्था, सपने और जीवन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के लिए समर्पित कर दिया। उनकी शहादत के 93 साल बाद भी, हमने उन्हें वह सम्मान नहीं दिया जिसके वे हकदार थे। राघव चड्ढा ने कहा कि महज 23 साल की उम्र में उन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उनके साहस ने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी और पीढिय़ों को आजादी के लिए लडऩे के लिए प्रेरित किया। उनका सम्मान करना न केवल उनके बलिदान के लिए एक श्रद्धांजलि होगी, बल्कि इससे देश का उत्थान भी होगा।
निशान-ए-इंकलाब युवाओं में भरेगा जोश : भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अत्याधुनिक निशान-ए-इंकलाब प्लाजा शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जीवन और दर्शन को कायम रखते हुए युवाओं को राष्ट्र की निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित करेगा। एयरपोर्ट रोड पर एक प्रतिष्ठित शहीद की 30 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा वाले प्लाजा को लोगों को समर्पित करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महान शहीद को केवल उनके शहादत दिवस (23 मार्च) या जन्मदिन (सितंबर) पर ही याद नहीं किया जाना चाहिए। लेकिन उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित शहीद को हर पल याद किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि 5 करोड़ रुपये की लागत से बना यह प्लाजा हमारी युवा पीढ़ी को महान शहीद के नक्शेकदम पर चलने और उत्साहपूर्वक देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
’दलगत राजनीति से हटकर आपदाओं से निपटा जाए‘
गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं वायनाड की सांसद प्रियंका गंाधी
भूस्ख्लन से प्रभावित लोगों के लिए मांगी मदद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव और वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि कें द्र सरकार दलगत राजनीति से परे हटकर राज्यों में हुए त्रासदियों से निपटने के लिए मदद करे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केरल के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
प्रियंका गांधी ने मुलाकात के दौरान केंद्र सरकार से वायनाड में भूस्खलन पीडि़तों के लिए तत्काल वित्तीय सहायता जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने गृह मंत्री से आपदा प्रभावित लोगों को तत्काल राहत प्रदान करने के साथ क्षेत्र में आवश्यक बुनियादी ढांचा बहाल करने का भी अनुरोध किया। प्रियंका गांधी ने गृह मंत्री से आपदा की गंभीरता को देखते हुए पुनर्वास प्रयासों के लिए आवश्यक धनराशि जारी करने पर तत्काल विचार करने का आग्रह किया। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा,प्रतिनिधिमंडल ने विनाशकारी प्राकृतिक आपदा के बाद वायनाड की जमीनी हकीकत को गृह मंत्री अमित शाह को अवगत कराया। इस भूस्खलन में एक बड़ा क्षेत्र प्रभावित हुआ है और कई लोग मारे गए हैं। कुछ परिवार पूरी तरह से नष्ट हो गए हैंैं।
ऐसी स्थिति में अगर केंद्र सरकार कोई राहत नहीं देती है तो इससे गलत संदेश जाता है।
पीएम के दौरे के चार महीने बाद भी नहीं मिली राहत
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपदा प्रभावित इलाकों के दौरे के बाद लोगों में उम्मीद जगी है कि उन्हें केंद्रीय सहायता मिल सकती है, लेकिन चार महीने बाद भी उन्हें केंद्र से कोई राहत नहीं मिली है. प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री के अलावा प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन दिया है।
गृहमंत्री शाह लोगों का दर्द महसूस करें
प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री से पक्षपातपूर्ण राजनीति से ऊपर उठकर वास्तव में उस दर्द और पीड़ा को महसूस करने का आग्रह किया जिससे वायनाड के लोग गुजरे हैं। कई ऐसे बच्चे हैं, जिनके सिर से परिवार का साया पूरी तरह उठ गया है। अगर वे भारत सरकार के पास नहीं जा सकते तो वे किससे संपर्क कर सकते हैं।