हरियाणा चुनाव से पहले हाईकोर्ट ने दिया कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी का आदेश

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बीच हाईकोर्ट ने समालखा विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह छौक्कर को मंगलवार (1 अक्टूबर) को...

4PM न्यूज नेटवर्क: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बीच हाईकोर्ट ने समालखा विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह छौक्कर को मंगलवार (1 अक्टूबर) को गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि कल तक विधायक धर्म सिंह छौक्कर खुद ही सरेंडर कर दें लेकिन अगर वो सरेंडर नहीं करते हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करे। हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सभी 90 सीटों पर एक साथ 5 अक्टूबर को मतदान कराए जाएंगे। मतदान से ठीक चार दिन पहले हाईकोर्ट ने समालखा विधायक के खिलाफ यह फैसला सुनाया है।

बताया जा रहा है कि याचिका दाखिल करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह ने याचिका में दावा किया कि गैर-जमानती वारंट जारी होने के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय कोई कार्रवाई करने में विफल रही हैं। छोक्कर निर्वाचन क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक याचिका में आरोप लगाया गया है कि समालखा सीट से धर्म सिंह छोकर आपराधिक मामला दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी के डर के बिना चुनाव लड़ रहे हैं। याचिकाकर्ता ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ ED ने अदालतों में कहा कि वे आरोपी का पता लगाने में असमर्थ हैं। जबकि आरोपी खुलेआम प्रचार करके चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी छोक्कर के साथ मिल कर अदालतों को गुमराह कर रहे हैं। याचिकाकर्ता ने ईडी को धर्म सिंह छोकर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश देने की मांग की है।

 

 

Related Articles

Back to top button