बैलेट पेपर से दोबारा चुनाव कराना शरद पवार के नेता को पड़ा भारी, पुलिस ने शुरू किया ऐक्शन

मुंबई। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मरकाडवाड़ी गांव में बैलेट पेपर से अलग ही चुनाव कराना एनसीपी-एसपी के नेता उत्तम जानकार को भारी पड़ा है। पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और 88 समर्थकों को भी इसमें नामजद किया गया है। गांव में उत्तम जानकार और उनके समर्थकों की ओर से बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव कराया जा रहा था। कहा जा रहा था कि ईवीएम से चुनाव सही से नहीं हुआ और गड़बड़ी हुई थी। इसलिए उसका अंतर दिखाने के लिए बैलेट पेपर से इलेक्शन हो रहा था। इससे पहले पुलिस ने 200 लोगों के खिलाफ दोबारा अपने मन से चुनाव कराने को लेकर केस दर्ज किया है। उत्तम जानकार ने मालशिरस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की। फिर भी उनका कहना है कि चुनाव से सही नहीं कराया गया और इसीलिए नए सिरे से बैलेट पेपर से इलेक्शन कराने का फैसला लिया गया। मंगलवार को मालशिरस विधानसभा सीट के तहत आने वाले गांव मरकाडवाड़ी में करीब 200 लोग जुटे थे। इन लोगों का कहना था कि वे बैलेट पेपर से वोट डालेंगे। इससे पता चलेगा कि किसने किसका साथ दिया है और फिर ईवीएम में ऐसी तस्वीर क्यों सामने नहीं आई। इसी दौरान वहां पुलिस पहुंच गई तो प्रक्रिया बंद कराई गई और कई लोगों अरेस्ट किया गया। गांव के काफी लोगों ने वोटिंग के बाद सवाल उठाए थे। उनका कहना कि हमने जिस पार्टी के लोगों को वोट था, बूथ की लिस्ट में वह पीछे हैं। इसके बाद ग्रामीणों का कहना था कि हमें बैलेट पेपर के माध्यम से ही चुनाव करा लेना चाहिए। इससे हम तय कर पाएंगे कि आखिर गांव के वोट गलत जगह ट्रांसफर हो गए या फिर ईवीएम में खामी थी। इसी को लेकर वोटिंग कराई जा रही थी, लेकिन तब तक प्रशासन अपना दल लेकर पहुंचा और कार्यक्रम को रुकवा दिया। बता दें कि ईवीएम को लेकर कांग्रेस, एनसीपी-एनसीप, उद्धव सेना समेत कई दलों ने सवाल उठाए हैं।

Related Articles

Back to top button