काशी पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे काशी विश्वनाथ दर्शन और रुद्राभिषेक

गृहमंत्री अमित शाह आज मंगलवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक करेंगे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मंदिर पहुंचकर दूध, दही, शहद, गंगाजल और शक्कर से पंचामृत अभिषेक किया।
इसके बाद सीएम योगी संकटमोचन मंदिर पहुंचे और हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। दर्शन-पूजन के बाद गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी के ताज होटल में 25वीं सेंट्रल जोनल काउंसिल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री समेत करीब 120 वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अहम बैठक में इन राज्यों से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी, जिनमें शामिल हैं, सीमा विवाद, बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की समस्या, नेपाल सीमा पर बढ़ती गतिविधियां, महिला अपराध और पॉक्सो से जुड़े मुद्दे, हिमालय से जुड़ी नदियों को जोड़ने की परियोजना, धार्मिक पर्यटन, पर्यावरण और खनन से जुड़े मसले, इसके अलावा बिजली, सड़क, पानी, कृषि और वन जैसे बुनियादी विषयों पर भी विस्तार से बातचीत होगी।
अमित शाह सोमवार शाम 5:40 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता सीधे काल भैरव मंदिर पहुंचे। पूजा के दौरान एक पंडित ने गृहमंत्री की नजर उतारी, जिसे देखकर मुख्यमंत्री योगी मुस्कुराने लगे और इशारे से पंडित को रोकते भी नजर आए।
रात्रि विश्राम के लिए शाह ताज होटल पहुंचे, जहां उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, एमपी के मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के साथ डिनर किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।



