नक्सलियों के मामले में गृहमंत्री ने लिखी है स्क्रिप्ट : दीपक बैज

  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा- शाह केबस्तर आते ही नक्सलियों की एक चिठ्ठी क्यों आती है

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जगदलपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अमित शाह छत्तीसगढ़ आ रहे है, बस्तर जायेंगे। यह समझना पड़ेगा कि शाह बार-बार बस्तर क्यो आ रहे हैं? छत्तीसगढ़ में जब 15 साल से भाजपा की सरकार थी तब तक बस्तर नहीं आये लेकिन अब क्यों आ रहे हैं? यह कांग्रेस पार्टी का सवाल है, शाह बस्तर आते हैं तब नक्सलियों की एक  चिठ्ठी आती है कि हम चर्चा के लिये तैयार हैं। युद्ध विराम के लिये तैयार हैं। यह एक तरह शाह के लिये तैयार की गई स्क्रिप्ट है, पॉलिटिकल स्टंट है।
ताकि शाह बस्तर में जाकर बोले की हमारी सरकार की कार्यवाही से नक्सली डर गये और सरेंडर कर रहे हैं। यह सोची समझी प्लानिंग के तहत काम किया जा रहा है। शाह का बस्तर आने का मकसद नक्सलवाद का खात्मा करना नहीं बल्कि उनके चहेते उद्योगपतियों के जल, जंगल, जमीन, माइंस देने के लिए रास्ता तैयार करने आ रहे हैं। बस्तर में बहुत से मूल्यवान खनिज हैं इसलिये उद्योगपतियों के लिये जमीन तलाश करने आये हैं।

Related Articles

Back to top button