वार्षिकोत्सव स्पंदन में छात्रों का सम्मान

  • महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आशियाना में जुटे दिग्गज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आशियाना लखनऊ में वार्षिकोत्सव 2024-25 स्पंदन का बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुषमा खर्कवाल, महापौर लखनऊ, उपस्थित रही। साथ ही भावना चौहान आर्या, समाजसेवी, भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम आरम्भ दीप प्रज्वलन एवं प्राचार्य प्रो सुमन गुप्ता के द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत से हुआ।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की सत्र 2024 -25 की वार्षिक आख्या अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ सरिता सिंह द्वारा प्रस्तुत की गई। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ किरण यादव को पुष्प, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुमन गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत उद्बोधन किया गया। तदुपरांत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे नेट जेआरएफ में सफल मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा महाविद्यालय के विभिन्न विभागों में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राघवेंद्र मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन समारोहिका डॉ सनोबर हैदर द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

कई पुस्तकों का हुआ विमोचन

महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न प्राध्यापको द्वारा लिखी गई पुस्तकों का भी विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इसके साथ-साथ और महाविद्यालय की पत्रिका विधा का भी विमोचन किया गया।

Related Articles

Back to top button