‘हाउसफुल 5’ ने की जबरदस्त कमाई, तोड़ा इतने फिल्मों का रिकॅार्ड

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 26वें दिन भी सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए रखी है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 26वें दिन भी सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए रखी है। फिल्म ने बॅाक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और दर्शकों से मिल रहे प्यार के चलते इसकी कमाई में रोजाना इजाफा हो रहा है।

240 करोड़ के बड़े बजट में बनी है फिल्म
‘हाउसफुल 5’ के फ्रैंचाइजी की यह पांचवीं कड़ी के मेगा बजट फिल्म है, जिसे 240 करोड़ रूपये की लागत से तैयार किया गया है। इसमें कई बड़े सितारों की मौजूदगी इसे और भी भव्य बनाती है। फिल्म में भरपूर कॉमेडी, एंटरटेनमेंट और ग्लैमर का तड़का है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

धीमी शुरुआत, फिर भी किया कमाल
6 जून 2025 को रिलीज़ हुई ‘हाउसफुल 5’ की शुरुआत अपेक्षा के अनुसार कुछ धीमी रही। इसको लेकर इंडस्ट्री और मेकर्स के बीच एक बड़ा सवाल बना रहा –”क्या फिल्म अपना बजट निकाल पाएगी?” हालांकि, फिल्म ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह मजबूत कर ली। अब फिल्म की कमाई ने सभी कयासों को गलत साबित कर दिया है।

मेकर्स की वायरल पोस्ट ने दिया जवाब
इस बीच फिल्म से जुड़ी एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रही है, जिसमें मेकर्स ने उसी सवाल का जवाब दिया है जो सभी के मन में था। पोस्ट में कहा गया है: “जिस सवाल ने हमें रातों की नींद छीनी – क्या हम बजट निकाल पाएंगे? अब उसका जवाब आपके सामने है!”

‘हाउसफुल 5’ ने पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा
मेकर्स के पोस्ट के मुताबिक दुनिया भर में ‘हाउसफुल 5’ ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं भारत में अक्षय कुमार की फिल्म ने 200 करोड़ का कारोबार कर लिया है. यानी वर्ल्डवाइड देखा जाए तो मेकर्स ने 240 करोड़ का बजट वसूल कर लिया है. इतना ही नहीं फिल्म की कमाई का सिलसिला लगातार जारी है.रिपोर्ट के अनुसार हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी के पांचवे पार्ट ने रिलीज के 26वें दिन 26 लाख रुपये का कलेक्शन किया है.

इस साल अक्षय की 3 फिल्में हो चुकी हैं रिलीज
300 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद अगर ‘हाउसफुल 5’ अब हिट शामिल होती है, तो अक्षय कुमार के लिए ये एक गुड न्यूज हो सकती है. उनकी पिछली 2 फिल्में केसरी चैप्टर 2 और स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई हैं. वहीं साल 2023 में आई OMG2 के साथ अक्षय कुमार 4 फ्लॉप फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज कर चुके हैं. ऐसे में अगर ‘हाउसफुल 5’ हिट की लिस्ट में आती है, तो ये पिछली 6 फिल्मों के बाद उनकी पहली हिट फिल्म होगी.

14 फिल्मों के बाद टूटा अक्षय का ये रिकॉर्ड
इतना ही नहीं साल 2019 के बाद अक्षय कुमार की ये पहली फिल्म है, जिसने 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले 27 दिसंबर 2019 को खिलाड़ी कुमार की फिल्म गुड न्यूज रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दुनिया भर में 300 से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसके बाद सुपरस्टार की 14 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन किसी ने भी 300 करोड़ का आंकड़ा नहीं छुआ.

Related Articles

Back to top button