महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले जमकर हंगामा, BJP नेता विनोद तावड़े पर लगा पैसे बांटने का आरोप
4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। इस दौरान महाराष्ट्र के वसई विरार में जमकर हंगामा हुआ है। यहां बहुजन विकास अघाड़ी ने भाजपा नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही बहुजन विकास अघाड़ी ने विनोद तावड़े और नालासोपारा के बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक को घेरकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इसे लेकर महाराष्ट्र में सियासी माहौल गर्म है। उन्होंने भाजपा नेता पर पैसे बांटने का आरोप लगाया। हालांकि विनोद तावड़े ने इन सभी आरोपों से साफ इनकार कर दिया है।
ऐसे में उनका कहना है कि उनके पैसे नहीं थे। बताया जा रहा है कि एक होटल में जब ये झगड़ा हुआ। आपको बता दें कि यह पूरी घटना विरार ईस्ट मनवेलपाड़ा के विवांत होटल में हुई है। वहीं इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा पार्टी का कहना है कि तावड़े चुनाव की प्लानिंग को लेकर कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अगर उन पर पैसे बांटने का आरोप है तो चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए। साथ ही होटल के सभी CCTV फुटेज की जांच करनी चाहिए। बीजेपी ने कहा- ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं, उन्होंने बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) का इसे एक स्टंट बताया है।
आपको बता दें कि वायरल वीडियो में जिसमें BVA कार्यकर्ता हाथों में नोटों के पैकेट लिए दिखाई दे रहे हैं। और वह जमकर हंगामा कर रहे हैं और पैकेट में रखे नोटों को कैमरे में दिखा रहे हैं। उस दौरान कई नोट नीचे भी गिर जाते हैं। बीजेपी नेता विनोद तावड़े बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। BVA कार्यकर्ता बीजेपी नेता को घेरे हुए हंगामा करते हुए नजर आ रहे हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- इस मामले में शिवसेना UBT की नेता प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ धन बल के प्रभाव से चुनाव जीतने की कोशिश में लगी है।
- उन्होंने कहा कि जो काम चुनाव आयोग को करना चाहिए था, वो जनता कर रही है, चुनाव आयोग को मामले में संज्ञान लेना चाहिए।