‘मैं देश बचा रहा और राहुल गांधी पार्टी’, कांग्रेस पर भड़के केजरीवाल

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासत तेज हो गई है। चुनाव की तारीख सामने के बाद तमाम पार्टी के नेता एक-दूसरे पर तंज कसने में लगे हुए हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच बड़े स्तर पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (14 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भाजपा और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने भाजपा पर चुनाव में खुलेआम पैसे बांटने का आरोप लगाया, इसके अलावा उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लिए कहा कि वे सिर्फ पार्टी बचाने के लिए लड़ रहे हैं।

केजरीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर बोला हमला

केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स पोस्ट में दावा किया कि इस बार का दिल्ली चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रही जुगलबंदी से पर्दा हटा देगा। आप संयोजक ने भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को जवाब दिया है।
आप संयोजक ने कहा कि “क्या बात है, मैंने राहुल गांधी जी पर एक ही लाइन बोली और जवाब बीजेपी वालों से आ रहा है। बीजेपी को देखिए कितनी तकलीफ हो रही है। शायद दिल्ली का ये चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच सालों से पर्दे के पीछे चल रही जुगलबंदी पर से पर्दा हटा देगा।

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के लोग एक इलाके में सामान बांट रहे है तो दूसरे इलाके के लोग नाराज हो रहे हैं। अब पता चल रहा है कि ये लोग अब सोने के चेन बांट रहे हैं। लेकिन सभी इलाकों में नहीं बांट रहे हैं। इससे से लोग नाराज है। अब ये लोग कहते हैं कि दिल्ली वालों के वोट खरीद लेंगे। मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं सारा सामान इनसे ले लो। लेकिन अपना वोट मत बिकने देना। इनको दिखा दो कि जनतंत्र बिकने वाला नहीं है। दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर हमारा कैंडिडेट भी कुछ सामान बांटता है तो उसे वोट मत देना।”

अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की दिल्ली में हुई रैली को लेकर कहा कि “आज राहुल गांधी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।उन्होंने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा- “मैं राहुल गांधी के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा। वो पार्टी बचा रहे हैं, मैं देश बचा रहा हूं।”

 

Related Articles

Back to top button