02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 का पहला ‘अमृत स्नान’ है, जिसके लिए सुबह से ही त्रिवेणी संगम पर रौनक देखने को मिली. भोर से ही अखाड़ों ने भव्य जुलूस निकालकर स्नान करना शुरू कर दिया. मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर नागा साधुओं समेत अखाड़ों के संतों ने संगम में पवित्र स्नान किया. सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु आज गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया.

2 वाराणसी में पार्किंग की समस्या का समाधान जल्द होने जा रहा है। असि घाट के पास 15 करोड़ की लागत से चार मंजिला मैकेनाइज्ड कार पार्किंग बनेगी। इससे पार्किंग की क्षमता चार गुना बढ़ जाएगी। इसके अलावा असि घाट पर फूड स्ट्रीट और सिगरा स्थित शहीद उद्यान में डिजिटल लाइब्रेरी भी बनेगी। मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत नगर निगम 19 करोड़ का तीन प्रस्ताव शासन को भेजा था।

3 आगरा में वेतन और पीएफ की समस्या पर चालकों ने फाउंड्री नगर डिपो से इलेक्ट्रिक बसों को नहीं निकलने दिया। ई-बसों के मार्गों पर न आने से यात्री परेशान रहे। ई-रिक्शा और ऑटो चालकों ने लोगों से अधिक किराया वसूला। बता दें कि सोमवार शाम करीब 4 बजे बसों का संचालन शुरू हो सका।

4 महाकुंभ मेला क्षेत्र में महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के प्रमुख यति नरसिंहानंद के अखाड़े में एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि आयूब नामक युवक आयुष बनकर अखाड़े पर पहुंचा था। अखाड़े के संतों को संदिग्ध लगा तो उससे पूछताछ की गई तब सच्चाई सामने आई फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

5 महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। ऐसे में आज मकर संक्रांति के मौके पर पहला अमृत स्नान है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, “आज 2025 महाकुंभ का प्रथम अमृत स्नान है. जिसमें विभिन्न अखाड़ों के साधु-सन्यासी भी स्नान कर रहे हैं. आज ब्रह्म मुहूर्त से ही अखाड़ों का आना शुरू हो चुका है. इसके साथ ही अन्य घाटों पर सुबह 7 बजे तक 98 लाख 20 हजार लोगों ने स्नान कर लिया था.

6 चंदौसी की ऐतिहासिक बावड़ी में सफाई अभियान जारी है। बावड़ी की दीवार पर बने मकान की दीवार और फर्श को तोड़ दिया गया है। प्रशासन बावड़ी के चारों ओर 400 वर्ग मीटर में बाउंड्री कराएगा। सुरक्षा के लिहाज से बेरिकेडिंग और पीएसी तैनात की गई है। बावड़ी से गैस निकलने की आशंका के चलते प्रदूषण विभाग की टीम ने जांच की थी।

7 जौनपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-233 के निर्माण से प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा मिलेगा। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस संबंध में राजमार्ग के अधिकारियों के साथ चार बार बैठक हो चुकी है। उन्होंने किसानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जनपद में तकरीबन आठ लाख किसान हैं और अभियान चलाकर दो लाख किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराई जा चुकी है।

8 राजधानी लखनऊ में इंजीनियरिंग कॉलेज के चौराहे के पास 50 से ज्यादा गाड़ियों के साथ बर्थडे मनाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने बीच सड़क पर XUV कार पर बर्थडे पार्टी मनाने वालों पर कार्रवाई की है. इस मामले में अफसरों की फटकार के बाद मड़ियाव पुलिस ने केस दर्ज कर 2 लोगो को गिरफ्तार किया है जबकि 50 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

9 बढ़ते कोहरे के कारण वाहनों के टकराने की खबर अक्सर सामने आती रहती है। वहीं इसी बीच मऊ जिले में तेज रफ्तार आ रही मिनी ट्रक मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेल फाटक का बैरियर तोड़कर तीसरी लाइन के ट्रैक पर पहुंच गई। इस दौरान टक्कर से ट्रक का इंजन टूटकर रेल ट्रैक पर बखर गया। संयोग अच्छा था कि उस समय कोई ट्रेन नहीं आई। स्थिति को भांपते हुए चालक मौके से फरार हो गया।

10 उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अब वाराणसी और प्रयागराज को लेकर बड़ा फैसला किया गया है, जिसके तहत दोनों को मिलाकर एक नया धार्मिक क्षेत्र बनाया जाएगा. नीति आयोग के सुझाव पर प्रदेश सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जिसमें इन दोनों शहरों को मिलाकर सात जिले शामिल किए जाएंगे. योजना के तहत वाराणसी और प्रयागराज को मिलाकर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा. इसका दायरा भी 22 हजार वर्ग किलोमीटर होगा.

Related Articles

Back to top button