12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई। नाथपंथ की परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना की। उन्होंने लोकमंगल सुखमय और समृद्ध जीवन तथा राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना की। सीएम योगी ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। सीएम ने कहा कि महाकुंभ के प्रति जो आकर्षण देश और दुनिया में देखने को मिल रहा है वह अद्भुत है अकल्पनीय है।

2 पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने अपनी ही पार्टी की सरकार में विरोधी तेवर दिखाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि पुलिस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर उनकी सुरक्षा हटा ली गई है। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में उनके साथ कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार प्रदेश सरकार के अधिकारी होंगे। सीएम को लेटर भी लिखा है।

3 वाराणसी में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने भू-माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि को तत्काल अवैध कब्जा से मुक्त कराया जाए। किसी भी सरकारी या सरकारी विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं रहना चाहिए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने नलकूप विभाग सिंचाई विभाग नगर पंचायत गंगापुर और सहकारिता विभाग की जमीनों पर अतिक्रमण नहीं हटने पर नाराजगी व्यक्त की।

4 महाकुंभ मेला के डीआइजी, वैभव कृष्ण ने आश्वासन दिया कि कुंभ मेला एक समन्वित सुरक्षा प्रयास का गवाह बनेगा क्योंकि 9 पुलिस टीमें सभी 13 अखाड़ों को चरणबद्ध तरीके से पवित्र डुबकी लगाने के लिए मार्गदर्शन करेंगी, जिससे संगम पर सुचारू प्रबंधन सुनिश्चित होगा। भीड़ पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अखाड़ों को अन्य श्रद्धालुओं से अलग करने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा।

5 अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय के एक सीनियर प्रोफेसर के जरिये अपने साथी प्रोफेसर को गलत तरीके से बदनाम करने का मामला सामने आया है. पीड़ित की 22 जगहों पर शिकायत की गई, इसके बाद उन्होंने एएमयू प्रशासन और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. घटना उजागर होने के बाद कुलपति ने आरोपी प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है.

6 एप्पल के दिवंगत सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आध्यात्मिक नेता स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज के आश्रम में हैं। एप्पल के पूर्व सीईओ स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स के बारे में स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा, “वह मेरे ‘शिविर’ में हैं। वह कभी भी इतनी भीड़-भाड़ वाली जगह पर नहीं गई हैं। उन्हें कुछ एलर्जी हो गई है। वह बहुत सरल हैं। वे सभी लोग जिन्होंने कभी हमारी परंपरा नहीं देखी।

7 मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिले में नो हेलमेट नो फ्यूल नीति लागू की है। यह नीति 26 जनवरी से लागू होगी। इस कदम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए सभी जिलों में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

8 उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिरने से 25 मजदूरों की मौत हो गई. इस घटना से हड़कंप मच गया था. इस हादसे से पूर्वौत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल वे सबक लिया है. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है कि अमृत भारत योजना से चलरहे निर्माणों की जांच की जाएगी. इसके लिए तैयारी कर ली गई है.

9 वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। मोहनसराय से लहरतारा तक दर्जनों पक्के निर्माणों को ढहा दिया गया। लोगों ने विरोध किया लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण कोई कुछ नहीं कर सका। वहीं पुलिस ने 74 अतिक्रमणकारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया और 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह में दो दिन अतिक्रमण विरोधी अभियान चलेगा।

10 प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं की वापसी के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई हैं। जो प्रयाग और फाफामऊ से लखनऊ, अयोध्या, जौनपुर के लिए चलाई जाएंगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि मंगलवार को प्रयाग जंक्शन अयोध्या कैंट स्पेशल प्रयाग जंक्शन से सुबह 11:55 बजे चलकर शाम 5:10 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।

 

Related Articles

Back to top button