हर मुकदमे का सामना करूंगा, खुद वकील हूं : स्वामी प्रसाद मौर्या
- सुल्तानपुर में एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
लखनऊ। योगी सरकार से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुल्तानपुर में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने 24 जनवरी तक उन्हें पेश होने का आदेश दिया है। साल 2014 में स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक विवादित बयान दिया था। स्वामी प्रसाद ने कहा था कि शादियों में गौरी-गणेश की पूजा नहीं करनी चाहिए। यह मनुवादी व्यवस्था में दलितों और पिछड़ों को गुमराह कर उनको गुलाम बनाने की साजिश है।
इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा हर मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार हूं, मैं पहले से ही वकील हूं। हर न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करूंगा। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी है। मौर्य किस पार्टी में शामिल होंगे इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा सस्पेंस बना रहना चाहिए। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 14 जनवरी को वह अंतिम धमाका करेंगे जो बीजेपी सरकार के ताबूत में आखिरी कील जैसा होगा।
मकर संक्रान्ति पर बीजेपी को पता चलेगा कि दलितों व पिछड़ों के साथ अन्याय क्या होता है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम कहां जा रहे हैं इस पर सस्पेंस बना रहना चाहिए। 14 जनवरी को वह घड़ी आएगी जब अंतिम धमाका होगा, जो भी निर्णय होगा वो बीजेपी सरकार के ताबूत में आखिरी कील होगा।