ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए किया बंपर प्राइज मनी का ऐलान, विजेता टीम पर होगी पैसों की बरसात 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस बीच आईसीसी ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुक्रवार (14 फरवरी) को  बंपर प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी, टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।

टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी

आपको बात दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुल 6.9 मिलियन डॉलर (करीब 59.62 करोड़ भारतीय रुपये) की प्राइज मनी का एलान किया गया। इसमें टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 19.46 करोड़ भारतीय रुपये) की प्राइज मनी दी जाएगी, इसके अलावा रनरअप रहने वाली टीम को 1.24 मिलियन (9.73 करोड़ भारतीय रुपये) की रकम दी जाएगी। आईसीसी की तरफ से जारी किए गए बयान में उन्होंने जानकारी दी है कि साल 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले इस बार प्राइज मनी में 53 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ICC की तरफ से की गई प्राइज मनी के ऐलान को लेकर देखा जाए तो उसमें टूर्नामेंट की विजेता बनने वाली टीम को लगभग 19.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। आईसीसी की तरफ से पूरे टूर्नामेंट के लिए 6.9 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 60 करोड़ रुपए प्राइज मनी के लिए निर्धारित किए गए हैं। फाइनल मुकाबले में उपविजेता रहने वाली टीम के खाते में भी बड़ी प्राइज मनी आएगी जिसमें उनको लगभग 10 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके अलावा सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीमों को भी तकरीबन 5-5 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, इन टीमों में- भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल है।

  1. टूर्नामेंट के ग्रप-ए में- भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को रखा गया है।
  2. ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को रखा गया है।

ICC के चेयरमैन जय शाह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि “यह बड़ी पुरस्कार राशि खेल में निवेश करने और हमारे आयोजनों की वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आईसीसी की सतत प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।”

महत्वपूर्ण बिंदु

  • ICC ने सभी 8 टीमों को ICC मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रतिस्पर्धा करने के लिए 1 लाख 25 हजार डॉलर अलग से प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए मिलने वाले हैं।
  • इस तरह टीमों को अच्छी खासी रकम इस बार के टूर्नामेंट में मिलने वाली है।

Related Articles

Back to top button