बीजेपी ने नहीं दिया टिकट तो, मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने पणजी से निर्दलीय लड़ने का किया ऐलान

If BJP did not give ticket, Manohar Parrikar's son Utpal announced to fight as an independent from Panaji

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

गोवा। गोवा में होने वाले चुनाव में पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वे गोवा की पणजी सीट से निर्दलीय उतरने की तैयारी कर रहे हैं। खबरों की माने तो उनकी लंबे समय बीजेपी के साथ तनातनी चल रही थी और अब उन्होंने अलग चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है।

पिछले कई दिनों से देवेंद्र फडणवीस संग उत्पल के तल्ख रिश्ते चल रहे थे, आरोप-प्रत्यारोप का दौर था। इसका नतीजा ये हुआ कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में उत्पल को उम्मीदवार घोषित नहीं किया और अब वे निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं।

‘इस फैसले को लेकर उत्पल ने बड़ा बयान दिया है, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि मनोहर पर्रिकर ने दो दशक तक पणजी की सेवा की है। उनका एक खास रिश्ता रहा है, मेरा भी यहां से मजबूत रिश्ता है मैंने बीजेपी को बताया था कि मैं चुनाव लड़ने को तैयार हूं। लेकिन फिर भी मुझे उम्मीदवार नहीं बनाया गया मैं सिद्धांतों के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button