मोदी का कांग्रेस पर हमला: “अगर मुस्लिमों से इतनी हमदर्दी है, तो पार्टी अध्यक्ष कोई मुसलमान क्यों नहीं?”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उस पर "तुष्टीकरण की राजनीति" करने का आरोप लगाया है। एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस को मुस्लिम समुदाय से इतनी ही हमदर्दी है, तो वह अब तक किसी मुस्लिम को पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बना पाई।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उस पर “तुष्टीकरण की राजनीति” करने का आरोप लगाया है। एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस को मुस्लिम समुदाय से इतनी ही हमदर्दी है, तो वह
अब तक किसी मुस्लिम को पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बना पाई। उन्होंने कहा, “कांग्रेस कहती है कि वह मुसलमानों की हितैषी है, तो फिर वह किसी मुसलमान को अपनी पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती? संसद में 50 फीसदी टिकट मुसलमानों को क्यों नहीं देती?”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस की नीयत पर हमेशा से सवाल रहे हैं और उनकी तुष्टीकरण की नीति ने मुस्लिम समुदाय का भला करने के बजाय उन्हें और अधिक नुकसान पहुंचाया है। पीएम मोदी के इस बयान को विपक्षी राजनीति पर करारा वार माना जा रहा है, खासकर लोकसभा चुनाव 2024 की पृष्ठभूमि में जब सभी पार्टियां अपने-अपने मतदाताओं को रिझाने में लगी हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस को मुसलामनों से इतनी हमदर्दी है तो वह अपनी पार्टी का अध्यक्ष किसी मुसलमान को क्यों नहीं बनाते. संसद में 50 फीसदी टिकट मुसलमानों को क्यों नहीं देते. मगर उन्हें ये नहीं करना है. इनकी नीयत कभी किसी का भला करने की नहीं रही. कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति ने मुस्लिम समुदाय को कोई फायदा नहीं पहुंचाया, बल्कि उन्हें नुकसान ही पहुंचाया.

पीएम मोदी ने कहा कि इनकी नीयत कभी किसी का भला करने की नहीं रही. मुसलमानों का भी भला करने की नहीं थी. यही कांग्रेस की असली सच्चाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति ने मुस्लिम समुदाय को कोई फायदा नहीं पहुंचाया, बल्कि उन्हें नुकसान ही पहुंचाया. कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने का विकल्प चुना. बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है. नए प्रावधानों से वक्फ की पवित्र भावना का
सम्मान होगा.

‘मुसलमानों को अब उनका हक मिलेगा’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन है. अगर वक्फ संपत्तियों का लाभ जरूरतमंदों को दिया जाता तो उन्हें फायदा होता लेकिन इन संपत्तियों का फायदा भू-माफियाओं को मिला. इस संशोधित वक्फ कानून से गरीबों की लूट बंद होगी. अब नए वक्फ कानून के तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को हिंदुस्तान के किसी भी कोने में उसकी संपत्ति को ये वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा. नए प्रावधानों से मुस्लिम समाज के गरीब और पसमांदा परिवारों, महिलाओं, खासकर मुस्लिम विधवाओं को, बच्चों को उनका हक भी मिलेगा और उनका हक सुरक्षित भी रहेगा. यही असली सामाजिक न्याय है.

कांग्रेस ने बाबा साहेब को अपमानित किया
आपको बता दें,कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर ने जो सपना देखा था, सामाजिक न्याय के लिए संविधान में जो व्यवस्था की थी. उसको भी छुरा घोंपकर उस संविधान के प्रावधान को तुष्टिकरण का माध्यम बना दिया. कांग्रेस ने हमारे पवित्र संविधान को सत्ता हासिल करने का एक हथियार बना दिया. जब-जब कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा उन्होंने संविधान को कुचल दिया. कांग्रेस ने आपातकाल में संविधान की स्पिरिट को कुचला, ताकि जैसे तैसे सत्ता बनी रहे. कांग्रेस ने बाबा साहेब को अपमानित किया. उनके विचारों को खत्म करना चाहा.

Related Articles

Back to top button