भीमराव आंबेडकर जयंती पर मल्लिकार्जुन खरगे का BJPपर तीखा हमला, महिला आरक्षण और OBC आरक्षण की उठाई मांग
डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP पर तीखा हमला बोला. उन्होंने भाजपा पर कांग्रेस और नेहरू परिवार के खिलाफ लगातार बोलने का आरोप लगाया और पूछा कि उन्होंने बाबा साहेब के किन सिद्धांतों को अपनाया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP पर तीखा हमला बोला. उन्होंने भाजपा पर कांग्रेस और नेहरू परिवार के खिलाफ लगातार बोलने का आरोप लगाया और पूछा कि उन्होंने बाबा साहेब के किन सिद्धांतों को अपनाया है. खरगे ने महिला आरक्षण विधेयक के तत्काल क्रियान्वयन की वकालत करते हुए एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण की मांग दोहराई है.
देश भर में आज(14 अप्रैल) को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. इस पर तमाम राजनीतिक दल बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित कर याद कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बाबा जयंती पर उन्हें याद किया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है और आरोप लगाया कि बीजेपी ने बाबा साहेब के एक भी सिद्धांत को नहीं माना है. डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे (BJP) केवल कांग्रेस, नेहरू जी और अब तक हमने जो कुछ भी किया है, उसके खिलाफ बोलते हैं, लेकिन, मैं पूछता हूं कि उन्होंने अब तक क्या किया है और बाबा साहब के कौन से सिद्धांतों को अपनाया है?
#WATCH | Delhi | On Dr BR Ambedkar's birth anniversary, Congress President Mallikarjun Kharge says, "…They (BJP) only speak against Congress, Nehru ji and all that we have done until now. But, I ask what have they done till now and which of Baba Saheb's principles have they… pic.twitter.com/PrDiaxAplx
— ANI (@ANI) April 14, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब 2 साल पहले महिला आरक्षण विधेयक पारित हुआ था, तो कांग्रेस पार्टी ने मांग की थी कि इसे तुरंत लागू किया जाए. हमारी मांग थी कि इसमें एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण दिया जाए. यह हमारा उद्देश्य है. हम इसके लिए लंबे समय से लड़ रहे हैं. अहमदाबाद अधिवेशन में इसे आगे बढ़ाने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
क्या बोले थे पीएम मोदी
हरियाणा के हिसार में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस मुसलमानों की हितैषी है, तो मुसलमान को पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत मुसलमानों के हित की नहीं रही है. वक्फ कानून पर पीएम मोदी बोले कि अब गरीबों की जमीन नहीं लूट पाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी नीयत कभी किसी का भला करने की नहीं रही. मुसलमानों का भी भला करने की नहीं थी. यही कांग्रेस की असली सच्चाई है.