हमारी सरकार आई तो पश्चिम यूपी,बुंदेलखंड और गाजीपुर में बनाएंगे हाईकोर्ट बेंच -चौधरी जयन्त सिंह
सुष्मिता मिश्रा
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह की आशीर्वाद पथ यात्रा के कस्बा बुढ़ाना और रजबपुर,अमरोहा में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। भारी भरकम भीड़ के बीच राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने लोक संकल्प पत्र के अनुसार वादा किया कि अगर उनकी पार्टी की सरकार आती है तो जाति के बंधन तोड़ने वालों को अंतरजातीय विवाह करने पर एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित बुंदेलखंड ,गाजीपुर में भी हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त पिछड़ों और दलितों को और अधिक सबल बनाने के लिए होनहार छात्रों को विश्व के प्रतिष्ठित विश्विद्यालयों में दाखिला पाने पर स्पेशल स्कॉलरशिप दी जाएगी।
हापुड के नूरपुर और अलीगढ़ के कस्बा खैर के बाद चौधरी जयंत सिंह की आशीर्वाद पथ यात्रा का अगला पड़ाव रहा कस्बा बुढ़ाना और रजबपुर। जहां रैली को संबोधित करते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि हमने और आपने कभी नहीं सोचा होगा कि जनता के मत से बनी ये सरकारें आम जनता पर इतना जुल्म करेंगी। लखीमपुर खीरी की घटना आप सभी के सामने है, जहां इतना अत्याचार हुआ कि अंग्रेजों का राज भी पीछे छूट गया। लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों के नाम जनता को याद कराते हुए चौधरी जयंत ने कहा कि आपको ये नाम कभी नहीं भूलने हैं आपको ये नाम याद रखने हैं ताकि सरकार के दिए जुल्म आपको याद रहें। आपको इस सरकार से बदला लेना होगा आपको दिए जख्मों का, बदला वोट के जरिए, अपने मत के जरिए।
अपने दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह को याद करते हुए चौधरी जयंत ने कहा कि आपके बूते उन्होंने वो यात्रा पूरी की जिसने किसानों और आम आदमी को ताकत दी। आज हमें उसी यात्रा उसी ताकत को याद करने की जरूरत है जिसे हम और आप सभी भूले बैठे हैं। सरकार पर हमला बोलते हुए चौधरी जयंत ने कहा कि ज्यादा समय नहीं हुआ जब आपने हमने कोरोनो में लोगों को बर्बाद होते देखा, लोगों के रोजगार जाते हुए उन्हें बदहाल होते हुए देखा, किसकी वजह से इस सरकार की वजह से। दूसरी ओर अभी एक अंतराराष्ट्रीय एजेंसी की एक सर्वे रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया कि कोरोना काल में जब गरीब आदमी भूखे मरने की स्थिति में था तब देश के चंद अमीरों की संपत्ति दोगुनी हो गई। वे कौन लोग हैं, वही लोग हैं जो सरकार के दोस्त हैं अडानी और अंबानी जैसे।
इस सरकार का रिमोट कंट्रोल इन्हीं लोगों के हाथ में है। योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो दूसरों पर आरोप लगाते हैं कि वो असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हैं लेकिन वो खुद कैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं कहते हैं कि दूसरों की छाती पर बुलडोजर चलवा देंगे। ये सरकार और उसके मुखिया की भाषा है। इन्हीं की सरकार का गृह मंत्री है जिसका बेटा किसानों की हत्या के मामले में आरोपी है उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहींं, वो घर बैठा रहा लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। गन्ने की कीमत में पांच साल में 25 रुपये बढ़ाने वाले दावा ऐसे करते हैं जैसे किसानों का कितना भला कर दिया। चौधरी जयंत ने बताया कि अभी गन्ना किसानों के पास एक ही अधिकार है 14 दिन में गन्ना भुगतान पाने का, लेकिन मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि मोदी सरकार जल्द ही अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए 14 दिन में पेमेंट की बाध्यता वाला कानून भी खत्म कर रही है।
हमारा मानना है कि गन्ने का लाभकारी मूल्य लागत का डेढ़ गुना होना चाहिए। 31 तारीख को सरदार पटेल जयंती पर हम अपना लोक संकल्प पत्र जारी करेंगे। मैं वादा करता हूं हमारी सरकार आती है तो पंचायती राज संस्थाओं के जो भी वित्तीय अधिकार होंगे उन्हें दिए जाएंगे। इसके अलावा एससी एसटी और दिव्यांगों के लिए 2500 करोड़ का एक एंटरप्रेन्योर फंड बनाया जाएगा जिससे एससी एसटी से जुड़े लोगों और दिव्यांगों का लोन देंगे, ताकि वो अपने रोजगार शुरू कर सकें। इसके अलावा जो युवक कृषि से जुड़े स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं उनके लिए भी सरकार 2500 करोड़ का फंड बनाएगी। हमारी सरकार आती है तो अल्पसंख्यकों के साथ समाज के सभी वर्गों के लिए सुरक्षा की गारंटी रहेगी।