अदालत ने आशीष मिश्रा को शर्तों के साथ तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।
सुष्मिता मिश्रा
लखीमपुर में हुए हमलें के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को कोर्ट ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। इससे पहले एसआईटी ने उन्हें 14 दिन के रिमांड पर भेजने की अपील कोर्ट से की थी, लेकिन अदालत ने माना कि फिलहाल तीन दिन उनसे पुलिस हिरासत में पूछताछ की जाए। कोर्ट ने कुछ शर्तें भी लगाई हैं।
आशीष मिश्रा की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई। तकनीकी कारणों से थोड़ी देर के लिए सुनवाई रुक गई थी। एसआईटी ने आशीष से पूछताछ के लिए उसका 14 दिन का रिमांड मांगा। मामले में दोपहर दो बजे से सुनवाई होनी थी। व्यवधान दूर होने के बाद दोपहर ढाई बजे दोबारा सुनवाई शुरू की गई। आशीष को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया था। 12 घंटे की पूछताछ के बाद वह अरेस्ट हुआ था।
एसआईटी का कहना है कि पूछताछ के दौरान आशीष मिश्रा सहयोग नहीं कर रहा था। इसी वजह से एसआईटी आशीष को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है। फिलहाल आशीष के मोबाइल की जांच कराई जा रही है। पुलिस देख रही है कि इसमें से कोई डाटा या डिटेल से छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। इसके अलावा आशीष की राइफल की भी फारेंसिंक जांच कराई जा रही है। पुलिस ने मौके से जली हुई थार कार से दो मिस कारतूस बरामद किए थे। अब उन कारतूसों के असलहे की तलाश पुलिस कर रही है। राइफल की फारेंसिक जांच में मालूम चलेगा कि इसका कब से प्रयोग नहीं हुआ।