यूपी-बिहार होता तो क्या मणिपुर की तरह छोड़ती बीजेपी : अकोईजाम
- कांग्रेस का हमला- इस पूर्वोत्तर राज्य को अफगानिस्तान बनने के लिए छोड़ दिया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
इंफाल। मणिपुर में जारी संकट के बीच कांग्रेस सांसद ए बिमोल अकोईजाम ने केंद्र से कड़वे सवाल किए हैं, पूछा अगर उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में ऐसी स्थिति होती तो इसे अनदेखा नहीं किया जाता। अकोईजाम ने मणिपुर में स्थिति से निपटने के केंद्र के तरीके की कड़ी आलोचना की और कहा भारत सरकार पूर्वोत्तर राज्य को अफगानिस्तान जैसा क्यों बनने दे रही है।
अकोईजाम ने कहा, मणिपुर में 60,000 सैनिक तैनात हैं, केंद्र सरकार को इस संकट को इतने लंबे समय तक बने रहने से रोकना चाहिए था। उन्होंने कहा, मणिपुर में तीन मई, 2023 को जातीय हिंसा भडक़ी थी और तब से हिंसा में 220 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं। मणिपुर में जारी संकट के बीच अकोईजाम ने केंद्र से राज्य सरकार में व्याप्त मुद्दों को सुलझाने का आग्रह किया और दावा किया कि भाजपा विधायक अलग प्रशासन के मुद्दे पर दो अलग-अलग बातें बोल रहे हैं।