अगर आप गर्मियों में जा रहे हैं घूमने, ये चीजें बैग में रखना न भूलें
गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप के साथ- साथ आपको कई अन्य बिमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप बाहर निकलते समय ये चीज अपने साथ नहीं कैरी करते
4PM न्यूज़ नेटवर्क: गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप के साथ- साथ आपको कई अन्य बिमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप बाहर निकलते समय ये चीज अपने साथ नहीं कैरी करते, तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही आप गर्मियों में कहीं बहार घूमने जा रहे हैं तो अपने सफर को आसान और आरामदायक बनाने के लिए इन सभी तैयारियों के बीच लोग अक्सर सही पैकिंग करना भूल जाते हैं। तो आइए जानते हैं कि ट्रैवलिंग के दौरान किन चीजों को अपने साथ जरूर रखें।
आपको बता दें कि कुछ ही दिनों में बच्चों की समर वेकेशंस भी आने वाली हैं। इसी के साथ फैमिली ट्रिप का प्लान भी बनता है। वैसे भी लोग मई-जून के महीने में कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं। कहां जाना है, इसकी प्लानिंग तो कई दिन पहले ही हो जाती है। सफर आरामदायक हो, इसके लिए लोग सीट से लेकर होटल बुकिंग करवाते हैं लेकिन कई बार लोग सही पैकिंग करना भूल जाते हैं।
तो आइये जानते हैं कि समर वैकेशन पर जाते समय अपने बैग में कौन-कौन सी चीजें को पैक करना चाहिए?
डॉक्यूमेंट्स
- अगर आप कहीं भी बाहर घूमने जा रहे हैं, तो अपने साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जरूर साथ रखें।
- इसके साथ ही टिकट, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड और ट्रैवल के दौरान लगने वाले सभी जरूरी कागजात की फोटो कॉपी करवा लें और बैग में रख लें।
ऑर्गनाइजर
- वेकेशन में अपने साथ एक ऑर्गनाइजर रखें।
- इसमें अपनी जरूरत की सभी जरूरत की चीजों को एक साथ रख लें।
- टूथब्रश, पेस्ट, पेपर सोप, फेसवॉश, फेसक्रीम, लिप बाम और टिश्यू पेपर जैसी चीजें एक ऑर्गनाइजर में रखे लें।
सनस्क्रीन
- सनस्क्रीन रखना न भूलें. ट्रैवलिंग के दौरान हर 2 से 3 घंटे में चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए।
- इसके अलावा, आप सनग्लासेज और हैट-छाता भी अपने साथ रखें.
- गर्मियों के लिहाज से कॉटन के कपड़े कैरी करें, जिससे आप कंफर्टेबल रहें।
फेस वाइप्स
- समर सीजन में सबसे ज्यादा जरूरत फेस वाइप्स की पड़ती है।
- आपको अगर हाथ भी साफ करने हैं तो यह बहुत काम आने वाला है।
- इसका इस्तेमाल करके आपको बार-बार पानी की जरूरत नहीं पड़ेगी।