ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल, जानें कब और कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच?

4PM न्यूज़ नेटवर्क: ICC ने अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल आज (24 दिसंबर) को जारी कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में पहला मैच बांग्लादेश से होगा। ऐसे में अब फैंस के सामने ये भी साफ हो गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला किस मैदान पर और कब खेला जाएगा।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के लिए यूएई को चुना था। लिहाजा भारतीय टीम अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच लाहौर में खेला जाएगा। लेकिन वहीं दूसरी तरफ अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो यह दुबई में खेला जाएगा। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे। ऐसे में सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं। उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं। जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है।

Group A – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
Group B – साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल

  • 19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
  • 20 फरवरी – बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 21 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची
  • 22 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • 23 फरवरी – पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 24 फरवरी – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  • 25 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  • 26 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • 27 फरवरी – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  • 28 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • 1 मार्च – दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
  • 2 मार्च – न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

जानिए कहां खेला जाएगा फाइनल और सेमीफाइनल मैच

  • 4 मार्च – सेमीफाइनल 1, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 5 मार्च – सेमीफ़ाइनल 2, गद्दाफ़ी स्टेडियम, लाहौर
  • 9 मार्च – फाइनल – गद्दाफ़ी स्टेडियम, लाहौर

 

https://www.youtube.com/watch?v=iXS7C_P6iEs

Related Articles

Back to top button