इल्तिजा मुफ्ती का बड़ा बयान, कहा-भारत भी वह रुख नहीं ले रहा है जो उसे लेना चाहिए

PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने मीडिया को दिए बयान में इस युद्ध को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत को इस मामले में स्पष्ट और साहसी रुख अपनाना चाहिए था.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः ईरान-इजरायल युद्ध पर PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने भारत की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत को स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए था. महबूबा मुफ्ती ने भी अमेरिका की कार्रवाई की आलोचना की.

ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष अब और भी भीषण होता जा रहा है. आज सुबह (22 जून) अमेरिका द्वारा ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद हालात गंभीर हो गए हैं. इसके जवाब में ईरान ने भी अपने हमले तेज कर दिए हैं. इस अंतरराष्ट्रीय संकट के बीच भारत में भी राजनीतिक प्रतिक्रिया तेज हो गई है. PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने मीडिया को दिए बयान में इस युद्ध को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत को इस मामले में स्पष्ट और साहसी रुख अपनाना चाहिए था.

इल्तिजा मुफ्ती ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह बेहद दुखद है. देखिए, इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) पूरी तरह चुप है. लेकिन भारत ने हमेशा फिलिस्तीन का समर्थन किया है. जहां तक मेरी समझ है, ईरान भी फिलिस्तीन के लोगों के साथ खड़ा रहता है. अमेरिका ने ईरान पर हमला किया है और यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. आप देखिए, पूरी दुनिया में क्या चल रहा है.” उन्होंने आगे कहा कि भारत भी इस मामले में वह रुख नहीं ले रहा है जो उसे लेना चाहिए था, जबकि ईरान फिलिस्तीनी लोगों के पक्ष में खड़ा रहा है.

महबूबा मुफ्ती ने OIC पर जताई नाराजगी
इस मुद्दे पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी एक तीखा ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “जैसा कि अपेक्षित था, OIC ने ईरान पर हुए हमले के बाद एक बार फिर अपने जवाब को मात्र औपचारिक बयानों तक सीमित कर दिया है. वहीं, जिस देश ने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार की सिफारिश की थी, अब वही ईरान पर हमला करके शर्मिंदगी झेल रहा है.

ट्रंप ने यह हमला करके क्षेत्र में तनाव को खतरनाक स्तर तक बढ़ा दिया है और पूरी दुनिया को एक नए वैश्विक युद्ध के कगार पर ला खड़ा किया है. अफसोस की बात है कि भारत, जो हमेशा एक सैद्धांतिक और ऐतिहासिक भूमिका निभाता रहा है, न केवल चुप है, बल्कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह आक्रमणकारी के साथ खड़ा है.”

Related Articles

Back to top button