बढ़ती गर्मी के चलते IMD ने दी चेतावनी
IMD warns due to rising heat
उत्तर प्रदेश में अप्रैल के महीने से ही सूरज आग उगलने लगा है। UP के शहरों में गर्मी का सितम बढ़ने लगा है। अब गर्मी से ऐसी हालात है यह कि तेज धूप में लोगों अपने घरों से बहर नहीं निकल रहे हैं। अब तापमान 40 डिग्री के आस पास पहुंच गया है। अचानक इतनी गर्मी बढ़ने से लोगों की हालत ख़राब हो गयी है। IDM के अनुमान बताता है कि गाजियाबाद में लोगों का आज झुलसा देने वाली गर्मी से सामना हो सकता है, जिसके चलते यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. अगर यूपी के अन्य जिलों की बात करें तो लखनऊ, नोएडा समेत अन्य जिलों में भी मौसम का यही हाल है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार देश के अलग-अलग इलाकों में आने वाले दिनों में और भी बुरा हाल होने वाला है। ये तो अभी शुरुआत है अभी और गर्मी बढ़ना का अंदेशा लगाया गया है।