चक्रवाती तूफान मोंथा का असर शुरू, केरल-तमिलनाडु में भारी बारिश; ऑरेंज अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान मोंथा का असर शुरू हो गया है और तमिलनाडु और केरल के तटीय इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने केरल के कासरगोड, कोझिकोड और कन्नूर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि इन जिलों में 24 घंटों में 115 मिलीमीटर से लेकर 204 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। केरल के वायनाड, मलाप्पुरम, पलक्कड़, त्रिशूर, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम और अलपुझा जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है।
सोमवार को केरल के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं। अलपुझा जिले में तेज हवाओं के चलते समुद्र में नौका पलटने से एक मछुआरे की मौत हो गई। मृतक की पहचान पॉल देवासिया के रूप में हुई है, जो अरथुनकल का निवासी था। पॉल सोमवार सुबह मछली पकड़ने गया था, लेकिन तेज हवाओं के चलते उसकी नाव पलट गई। साथी मछुआरों ने उसे पानी से बाहर निकाला, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई।
चेन्नई समेत कई जिलों में भी भारी से अति भारी बारिश का अनुमान
चक्रवाती तूफान मोंथा के चलते तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। राजधानी चेन्नई और तीन अन्य जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अनुमान है। चक्रवाती तूफान मोंथा सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे चेन्नई के तट से टकरा सकता है। इसके असर से चेन्नई, रानीपेट, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में भारी बारिश हो सकती है। पुडुचेरी में भी बादल जमकर बरसेंगे। 28 अक्तूबर की सुबह तक चक्रवाती तूफान मोंथा के खतरनाक तूफान में बदलने की आशंका है। इसके असर से आंध्र प्रदेश, बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश, तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है। इस दौरान 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

Related Articles

Back to top button