योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन प्रस्‍तावों पर लगेगी मुहर

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के नतीजों से पहले आज (22 नवंबर) को योगी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। यह अहम बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में शाम 4 बजे होने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक CM योगी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में आवास विभाग के नजूल संपत्ति संबंधी अध्यादेश समेत दो दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही यूपी में बॉलीवुड फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री करने के प्रस्‍ताव पर भी मुहर लग सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि दो दर्जन से ज्‍यादा विभागों के कई प्रस्‍तावों को मंजूरी मिल सकती है।

इसके अलावा यूपी कैबिनेट बैठक में प्रत्येक विधानसभा में एक-एक विवाह घर बनाने का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है। नई पीपीपी नीति भी कैबिनेट में लाई जा सकती है। और न्याय पंचायत स्तर पर अटल आवासीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव भी आ सकता है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग की अंतर जनपदीय तबादले की नीति भी आ सकती है। इस बैठक में नई एयरो स्पेस पॉलिसी भी रखी जा सकती है।

सूत्रों के मुताबिक योगी कैबिनेट की बैठक में औद्योगिक विकास, एमएसमएई, चिकित्सा शिक्षा, आवास, गृह, आबकारी समेत दो दर्जन से ज्यादा विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दिलाई जाएगी। पीएम मेगा मित्र पार्क के लिए मास्टर डेवलपर के चयन के लिए बिड डाक्यूमेंट को मंजूरी दिलाई जाएगी। साथ ही प्रदेश के सौ विधानसभा क्षेत्रों में विवाह घर बनेंगे। उच्च शिक्षा डिग्री कालेजों के शिक्षकों को अंतरजनपदीय तबादले संबंधी उच्च शिक्षा विभाग का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button