ओवैसी के दरी बिछाने वाले बयान पर भड़के इमरान प्रतापगढ़ी, इकरा हसन ने भी खोली पोल!
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान जारी है। सभी दलों के नेता वोटरों से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ नेताओं के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान जारी है। सभी दलों के नेता वोटरों से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ नेताओं के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं इसी बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक बयान को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
दरअसल ओवैसी ने एक समुदाय विशेष को लेकर बात करते हुए दरी बिछाने का जिक्र जिसे लेकर अब कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने उनपर जोरदार हमला बोला है। दरअसल पूरे मामले की अगर बात करें तो बिहार के विधानसभा में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी खुद प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने अररिया के पैकटोला और जोकीहाट के मल्हरिया में चुनावी सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान बीजेपी और जेडीयू पर तीखा हमला किया. ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता कहते है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है. ‘सीमांचल तुम्हारे बाप का है क्या..?’
ओवैसी ने पप्पू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि असदुद्दीन का मतलब है दीन का शेर होता, लेकिन तेरा नाम तो टप्पू-पप्पू है. वहीं, उन्होंने कहा कि सीमांचल में बीजेपी-जेडीयू वाले यहां के लोगों को घुसपैठिया कहते हैं. हम लोग उनको जवाब देंगे. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुसलमान 17% है, लेकिन उन्होंने यादवों को 36 फीसदी टिकट दिया. मुसलमानों को क्या मिला? मुसलमान अब दरी बिछाने का काम नहीं करेगा वह नेता बनेगा.
फिर क्या ओवैसी के इस दरी वाले बयान को लेकर इमरान प्रतापगढ़ी ने उनपर जोरदार हमला बोला। ओवैसी पर इमरान प्रतापगढ़ी ने हमला बोलते हुए उन्हें बरसाती मेंढक करार दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय वे हैदराबाद से सीमांचल पहुंचकर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं। जनता उनके इस झांसे में नहीं आएगी।
न सिर्फ ओवैसी को बल्कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी को भी इमरान ने जमकर धोया। इमरान प्रतापगढ़ी ने किशनगंज विधानसभा के पोठिया थाना कर्बला मैदान पर कांग्रेस प्रत्याशी कमरूल होदा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यूपी की योगी के बुलडोजर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अपराध कोई करता है तथा खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है । योगी की सरकार को भारत के संविधान नियम कानून से कोई मतलब नहीं है। इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी पर तंज कसते हुए 14 तारीख को बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। भाजपा किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।
न सिर्फ इमरान प्रताप गांधी बल्कि विपक्ष के अन्य नेता भी ओवैसी की इस राजनीति पर उन्हें घेरते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार चुनाव प्रचार करने पहुंची सपा सांसद इकरा हसन ने भी दबे अल्फ़ाज़ों में ओवैसी को वोट न देने को लेकर अपनी बात रखी। सपा सांसद इकरा हसन ने बिहार के किशनगंज में मुस्लिम बहुल आबादी को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जनता को खबरदार करते हुए कहा, “अगर हमारे वोट बटेंगे तो उनकी सरकार बन जाएगी.” इकरा हसन ने ‘डबल इंजन की सरकार’ को ‘नापाक सरकार’ बताते हुए जनता से एकजुट होकर महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट करने की अपील की. सांसद इकरा हसन ने मंच से बोलते हुए कहा कि अगर वोटों का बिखराव हुआ तो बिहार में बीजेपी की सरकार बन जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि इस बार बीजेपी, नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी, बल्कि खुद मुख्यमंत्री की सीट कब्जा लेगी. इकरा हसन ने जोर देकर कहा कि बिहार से अबकी बार जो संदेश देशभर में जाएगा, उससे पूरे देश में बदलाव आएगा. इस दौरान उन्हें सुनने के लिए काफी तादाद में लोग मैदान में मौजूद थे.
कि जिस तरह से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में बयनबाजी का दौर जारी है। वहीं अब देखना ये होगा कि जनता किसे अपना मानती है और जनता किसपर अपना विश्वास जता पाएगी। खैर अब ये तो चुनावी नतीजों के आने के बाद ही पता चल पाएगा। खैर आपका क्या सोचना हमे कमेंट में ज़रूर बताएं।



