बिहार में बिगड़े सियासी बोल, नेता एक दूसरे पर छोडऩे लगे शब्द बाण
पीएम मोदी की मां को अपशब्द के बाद पीके को नटवर लाल कहने पर बवाल

राजद- कांग्रेस व भाजपा जदयू में वार-पलटवार जारी
अपशब्द कहने वालों को जेल भेजो, वरना आंदोलन करेंगे : तेज प्रताप यादव
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार अधिकार यात्रा के दौरान वैशाली में प्रधानमंत्री की मां को अपशब्द कहे जाने के मामले ने सियासत गर्मा दी है। इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। वहीं राजद ने बीजेपी विधायक पर ही इसे बनाने का आरोप लगाया है। इन सबकेबीच सभी पार्टियों में तू-तू-मै-मै शुरू हो गई है। पीकेने जहां भाजपा पर तंज कसा है तो वहीं बीजेपी ने उनको नटवर लाल बताकर वहां की सियासत को गरमा दिया है।
बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, ठीक वैसे-वैसे नेताओं की जुबान भी तीखी और अमर्यादित होती जा रही है। अपशब्दों का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है। अभी प्रधानमंत्री की मां की गाली का मामला शांत भी नहीं हुआ कि भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर को नटवरलाल कह डाला है और इस पर प्रशांत किशोर ने पलटवार किया है।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है और आज फिर कहता हूं कि मां किसी की भी हो, मां होती है और वह पूजनीय है। मां अपने संतान को जन्म देती है और नौ महीने गर्भ में रखती है। उसका अपमान अस्वीकार्य है। उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने प्रधानमंत्री की मां को गाली दी है या अपमानजनक शब्द कहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। तेज प्रताप यादव ने चेतावनी दी कि अगर दोषियों को जेल नहीं भेजा गया तो वे आंदोलन करेंगे। तेज प्रताप ने कहा कि जनशक्ति जनता दल महुआ में आंदोलन की शुरुआत करेगा और सरकार से मांग करेगा कि मां शब्द का अपमान करने वालों को बख्शा न जाए।

वास्तविक मुद्दों पर होनी चाहिए चर्चा : राजद
आरजेडी विधायक ने आरोप लगाया कि बिहार में बेरोजगारी और महंगाई जैसे वास्तविक मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव हर यात्रा में लोगों को रोजगार और सरकारी नीतियों की जानकारी देने पर ध्यान देते हैं. हमें बेरोजगारी और महंगाई पर काम करना चाहिए, न कि किसी के मां-बाप को गाली देकर झूठा वीडियो बनाना चाहिए।
बीजेपी के विधायक ने ही क्रिएट किया पीएम की मां की गाली वाली वीडियो : मुकेश रोशन
आरजेडी की ओर से दावा किया गया है कि यह वीडियो पातेपुर के मौजूदा बीजेपी के विधायक लखेंद्र पासवान द्वारा क्रिएट और एडिट किया गया है। यह बीजेपी की सत्ता में बने रहने की हरकत का हिस्सा है। आरजेडी के विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने कहा, वीडियो पूरी तरह से एडिटेड है और इसे बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान द्वारा क्रिएट करवाया गया है। सभा में हजारों की भीड़ थी, लेकिन तकनीकी कारणों से तेजस्वी यादव का भाषण साफ सुनाई नहीं दे रहा था। इसके बावजूद बीजेपी ने वीडियो एडिटिंग कर यह दिखाने की कोशिश की कि मंच से गाली दी गई। डॉ. मुकेश रोशन ने कहा कि इतना गिरकर राजनीति नहीं होना चाहिए। सत्ता में बने रहने के लिए प्रधानमंत्री की मां को गाली देने का यह प्रयास निंदनीय है. हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं में ऐसा अनुशासन है कि कभी किसी को अपमानित नहीं किया जाता।
पीके बोले- दोनों में मैच फिक्स्ड
जहानाबाद के गांधी मैदान में सभा के बाद पत्रकारों ने जब उनसे पूछा की आपको नटवरलाल कहा जा रहा है तो प्रशांत खुद अपनी जुबां पर संयम नहीं रख पाए और कहा कि रोड पर चलते हुए हर इंसान का जवाब देना जरूरी नहीं है। उन्होंने बिहार में मोदी जी की मां को गाली दिए जाने पर कहा की दोनों में मैच फिक्स हो चुका है। जो राजद के लोग मोदी जी की मां को गाली दे रहे है तो वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी यादव की मां को अपनी बहन बताते है। मंच पर आते ही प्रशांत किशोर ने मंच संभालते ही लोगों से जात-पात और सब्जबाग दिखाने वाले नेताओं से आम लोगों को परहेज करने की सलाह दी। उन्होंने कहा की अगर उनकी सरकार बनती है तो सूबे के साथ-साथ गरीबों का भी विकास होगा और फैक्टरी गुजरात के बदले बिहार में लगेगी बड़ी संख्या में पहुंचे जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने भी प्रशांत किशोर का जमकर उत्साह बढ़ाया।
केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया नोटिस
एअर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच रिपोर्ट को लेकर शीर्षकोर्ट नाराज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। 12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में यात्रियों से भरा एअर इंडिया का प्लेन अचानक क्रैश हो गया था। इस हादसे में 270 लोगों की जान चली गई, लेकिन प्लेन क्रैश की असली वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है। इसपर जांच अभी जारी है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में प्लेन क्रैश की स्वतंत्र जांच की मांग की गई है। याचिका पर सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्व सिंह की बेंच ने मामले पर सुनवाई की। सर्वोच्च न्यायालय ने एएआईबी की प्राथमिक जांच को गैरजिम्मेदाराना करार दिया है। इस रिपोर्ट में प्लेन क्रैश की वजह साफ न करते हुए पायलट की चूक का अंदेशा जताया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए नाराजगी जाहिर की है। सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए दावा किया है कि एयर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच में मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। याचिका में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए गए हैं।
प्रशांत भूषण ने उठाए थे सवाल
5 सदस्यों की टीम मामले की जांच कर रही है, जिनमें 3 सदस्य डीजीसीए के हैं। प्लेन क्रैश में डीजीसीए भी जिम्मेदार हो सकती है। ऐसे में इस मामले की निष्पक्ष जांच कैसे होगी?
गोपनीयता बरकरार रखने का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। कोर्ट ने मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए केंद्र को सख्त कदम उठाने का आदेश दिया है। ्र्रढ्ढक्च रिपोर्ट पर बात करते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, हिस्सों में जानकारी साझा करने की बजाए जब तक जांच पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती और कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है, तब तक गोपनीयता का खास ख्याल रखा जाना चाहिए।
छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र से सटे अबूझमाड़ इलाके के जंगल में सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की एक टीम तलाशी अभियान पर निकली थी।
पुलिस ने बताया कि इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक घटनास्थल से एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया है तथा रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। इस नवीनतम कार्रवाई के साथ, इस वर्ष अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 248 नक्सली मारे जा चुके हैं।
इनमें से 219 नक्सली बस्तर संभाग (जिसमें सात जिले शामिल हैं) में मारे गए, जबकि 27 अन्य नक्सली रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में मारे गए। दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो अन्य नक्सली मारे गए। पुलिस के अनुसार, 11 सितंबर को राज्य के गरियाबंद जिले में एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के केंद्रीय समिति सदस्य मोडेम बालकृष्ण सहित दस नक्सली मारे गए।
कैंट इलाके में हुई तेंदुए की एंट्री!
वीडियो वायरल होते ही मचा हडक़ंप
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कैंट इलाके में तेंदुआ देखे जाने से हडक़ंप मच गया है। गन्ना संस्थान के पास सडक़ पार करते तेंदुए का वीडियो एक कार सवार ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होते ही कैंट क्षेत्र की करीब 5 लाख आबादी दहशत के साए में आ गई।
वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग और कैंट बोर्ड की टीम तुरंत सक्रिय हो गई। मौके से तेंदुए के पंजों के निशान भी बरामद किए गए। अब इलाके में तीन-तीन शिफ्टों में आठ-आठ घंटे की ड्यूटी पर कर्मचारी लगाए गए हैं। साथ ही तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे भी फिट किए गए हैं। आर्मी के जवान भी इलाके में गश्त कर रहे हैं।
डीएफओ शितांशु पांडेय ने बताया कि इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रात के समय अकेले बाहर न निकलें और पालतू जानवरों को सुरक्षित स्थान पर रखें। साथ ही यदि कहीं तेंदुआ दिखाई दे तो तुरंत डायल 112 पर सूचना दें।
पहले भी दिख चुका है तेंदुआ
विशेषज्ञों का कहना है कि लखनऊ कैंट का इलाका जंगलों से जुड़े ग्रीन कॉरिडोर की वजह से तेंदुओं के मूवमेंट का सुरक्षित रास्ता बन चुका है। यही कारण है कि पिछले साल भी यहां तेंदुए के पगचिह्न मिले थे और तब भी ट्रैप कैमरे लगाए गए थे।
कन्हैया की हत्या करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता थे: गहलोत
पूर्व सीएम ने एनआईए की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच में देरी पर बरस पड़े कांग्रेस नेता
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
उदयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर दौरे के दौरान कन्हैयालाल हत्याकांड और मौजूदा भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इस जघन्य वारदात को तीन साल से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिल पाया है। गहलोत ने सीधे तौर पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि केस की सुनवाई में गंभीर लापरवाही हुई है।
गहलोत ने कहा कि कन्हैयालाल केस शुरू से एनआईए्र के पास है, चालान पेश हो चुका है, लेकिन 166 गवाहों में से अब तक केवल 15 की गवाही हो पाई है। उन्होंने कहा कि इतनी लापरवाही मैंने आज तक नहीं देखी। अगर केस हमारे पास होता तो छह महीने से एक साल में फैसला आ जाता और दोषियों को उम्रकैद या फांसी की सजा मिल चुकी होती। पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हत्या करने वाले दोनों आरोपी बीजेपी के कार्यकर्ता थे।
इस मुद्दे को उन्होंने कई बार उठाया, लेकिन कभी भी भाजपा की ओर से इसका खंडन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह हाल ही में राजस्थान आए थे, मगर इस गंभीर विषय पर उन्होंने चुप्पी साध ली। गहलोत के मुताबिक, चुनाव के दौरान भाजपा ने इस केस को खूब उछाला ताकि कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया जा सके।
सीएम भजनलाल शर्मा को घेरा
गहलोत ने मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि सीएम समस्याओं पर केवल पत्र लिखते हैं, लेकिन जनता को कोई जवाब नहीं मिलता। पहले लोग कहते थे राज देख रहा है, लेकिन आज लगता है राज देख नहीं रहा, घूम रहा है। गहलोत ने धौलपुर दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने हेलिपैड पर ही लोगों को बुला लिया। उन्होंने तंज कसा कि समझ नहीं आता, उन्हें सलाह कौन देता है।
केंद्र सरकार और एजेंसियों पर हमला
गहलोत ने केंद्र सरकार की कार्यशैली और केंद्रीय एजेंसियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आज ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और चुनाव आयोग विपक्ष को निशाना बनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से सिर्फ सवाल पूछा था, लेकिन जवाब देने की बजाय आयोग ने एफिडेविट मांग लिया। गहलोत ने कहा कि एजेंसियों को दबाव में काम करने के बजाय स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से जांच करनी चाहिए।



