दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने ‘युवा उड़ान योजना’ का किया ऐलान, हर महीने मिलेंगे 8500 रुपये
4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तमाम राजनीतिक दल के नेता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। सभी दल मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए एक के बाद एक बड़े वादे करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस ने आज (12 जनवरी) अपनी तीसरी गारंटी की घोषणा कर दी है। बता दें कि यह घोषणा युवाओं के लिए है। इसका नाम ‘युवा उड़ान योजना’ है। कांग्रेस ने ये भी घोषणा की है कि वह सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को एप्रेंटेसशिप के तौर पर 8500 रुपये प्रति महीने देगी। मतलब साफ है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी और हर महीने 8,500 रुपए दिए जाएंगे।
https://x.com/INCIndia/status/1878362354225676378
इसकी घोषणा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजधानी दिल्ली में की है। इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि 5 तारीख को दिल्ली के लोग एक नई सरकार का चयन करने जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता, कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
बेरोजगार युवाओं को एप्रेंटेसशिप के तौर पर मिलेंगे 8500 रुपये: कांग्रेस
उन्होंने आगे कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है, इस मौके पर हम युवाओं के लिए अपनी तीसरी गारंटी का ऐलान करने जा रहे हैं। युवाओं की पीड़ा पूरे देश में है और दिल्ली भी उससे अछूता नहीं है। बीजेपी और आप दोनों ही युवाओं की नब्ज तक नहीं पूछते। पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली में केवल आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला और इसमें दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों सरकारें शामिल हैं। इसके साथ ही सचिन पायलट ने इंडिया ब्लॉक में दरार पर बोलते हुए कहा कि हर राज्य की अपनी राजनीति और परिदृश्य होते हैं, पंजाब में आप और कांग्रेस दोनों एक-दूसरे के खिलाफ लड़े थे। इंडिया ब्लॉक मजबूत है। हर राज्य इकाई की स्थिति अलग है, लोकसभा चुनाव के बीच लोकतंत्र बचाने के लिए इंडिया ब्लॉक बनाया गया था।
इसके अलावा कांग्रेस नेता काजी निजामुद्दीन ने कहा कि दिल्ली की जनता के बीच न्याय यात्रा के दौरान जो निष्कर्ष निकल कर आए उनके आधार पर समझ आया कि मोदी सरकार और आम आदमी पार्टी की नीतियों ने युवाओं की कमर तोड़ दी है। हम युवाओं के लिए अपनी घोषणा करने वाले हैं। तीसरी बड़ी गारंटी कांग्रेस की युवाओं के लिए हम करने जा रहें है।