हरियाणा में केंद्र पर बरसे राहुल गांधी, बताया जातिगत जनगणना पर RSS का प्लान
हरियाणा में मतदान से 9 दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार का आगाज किया। उन्होंने असंध विधानसभा क्षेत्र में अपनी पहली रैली की...
4PM न्यूज नेटवर्क: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। तमाम पार्टी के नेता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस दौरान हरियाणा में मतदान से 9 दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार का आगाज किया। उन्होंने असंध विधानसभा क्षेत्र में अपनी पहली रैली की, जहां कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा के समर्थक शमशेर सिंह गोगी चुनाव मैदान में हैं। बताया जा रहा है कि टिकट बंटवारे के बाद पार्टी में बढ़ती नाराजगी के बीच यह पहला मौका था, जब कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक मंच पर नजर आए। दोनों नेताओं के बीच में राहुल गांधी बैठे रहे। करीब एक घंटे तक चले कार्यक्रम में सैलजा और हुड्डा मंच पर मौजूद नेताओं से अलग-अलग बात करते दिखे।
बीजेपी वाले संविधान पर हमला कर रहे हैं: राहुल
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि “बीजेपी वाले संविधान पर हमला कर रहे हैं। हिंदुस्तान में किसकी कितनी आबादी है, हम उसे चेक करने के लिए कहते हैं। RSS कहती है कि जाति जनगणना करना चाहिए, लेकिन अंदर से मना कर देती है। गरीब पिछड़ा आपको कहीं बड़े पोस्ट पर नहीं मिलेगा।
राहुल गांधी ने कहा कि “जब मैं अमेरिका गया था, तो मैंने देखा कि एक कमरे में 15-20 लोग सो रहे थे। एक युवा ने मुझे बताया कि उनमें से कई ने अमेरिका आने के लिए 30-50 लाख रुपये का कर्ज लिया या अपनी जमीन बेची। जब मैंने उन्हें बताया कि वह उसी पैसे से हरियाणा में बिजनेस शुरू कर सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसा करना संभव नहीं है।