जौनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, मचा हड़कंप 

4PM न्यूज नेटवर्क: अपराध के मामले थमनें का नाम नहीं ले रहें हैं। उत्तर-प्रदेश के जौनपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। जौनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी की घर के बाहर गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। वहीं इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने न्यायपूर्ण कार्रवाई का भरोसा दिया है। इसके साथ ही पूरे गांव में फोर्स को तैनात किया गया है।

जानिए पूरा मामला

यह पूरा मामला गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर जमीन विवाद को लेकर 17 वर्षीय किशोर ताइक्वांडो खिलाड़ी युवक की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। मामूली विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव का तलवार से गला काट दिया। सिर धड़ से अलग होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां बेटे का सिर सीने ले लगाकर बिलखती रही। सूत्रों के मुताबिक मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम ने इस घटना की अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजश्व से मजिस्ट्रियल जांच कर तीन दिनों में रिपोर्ट तलब की है।

बताया जा रहा है कि अनुराग यादव के परिवार का पड़ोसी से लगभग 40 वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। ऐसे में आरोप है कि बुधवार (30 अक्टूबर) की सुबह मामूली कहासुनी के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से अनुराग के गले पर वार कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही अनुराग का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। सिर धड़ से अलग होते ही जमीन खून से लहुलुहान हो गई। वारदात को अंजाम देने बाद आरोपी फरार हो गए।

वहीं इस मामले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज की सरकार और अपराध में एक अजीब सा विरोधाभासी संबंध है। जहां एक तरफ दोनों साथ-साथ हैं, तो वहीं दूसरी तरह सरकार जितनी कमजोर और निष्क्रिय होती जा रही है, अपराधी उतने ही ताकतवर और सक्रिय होते जा रहे हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • अनुराग का सर धड़ से अलग गिरते ही परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
  • आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने टीमें गठित करते हुए तहरीर के आधार पर FIR दर्ज करा दिया है।
  • पुलिस अधीक्षक ने गांव में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का पहरा लगा दिया है।

 

Related Articles

Back to top button