महाकुंभ में कुप्रबंधन से चारों ओर जाम, लोग कर रहे त्राहिमाम-त्राहिमाम

30किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम प्रयागराज जाने वाली सडक़ों पर

विपक्ष नेे यूपी सरकार व सीएम योगी पर साधा निशाना
वीवीआईपी के सत्कार में जुटी सरकार, आमजन परेशान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अभी महाकुं भ में खत्म होने में 15 दिन से ज्यादा समय बचे हैं। दो बड़े स्नान माघी पूर्णिमा व महाशिवरात्रि भी होने वाले हैं। इससे पहले मौनी अमावस्या पर भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई थी। लोगों को संगम तक जाने में परेशानियों का सामना करन पड़ रहा है।
आलम यह है कि प्रयागराज जाने वाले हर मार्ग पर भीषण जाम लगा हुआ है। श्रद्धालु जाम में फंसे है और भोजन पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे है। सरकार है कि आम लोगों की सुधि छोडक़र वीवीआईपी के आवभगत में लगी हुई है। इन सब परेशानियों को देखते हुए विपक्ष ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। अत्यधिक भीड़ के कारण प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को भी शुक्रवार तक बंद कर दिया गया है।
कुप्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ट्रैफिक जाम में फंसे भूखे, प्यासे, परेशान और थके हुए तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए। क्या आम श्रद्धालु इंसान नहीं हैं? लाखों श्रद्धालु अभी भी चल रहे महाकुंभ मेले में भाग लेने के लिए प्रयागराज की ओर बढ़ रहे हैं, इसलिए भीषण ट्रैफिक जाम ने शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया है, तीर्थयात्री पवित्र स्नान के लिए समय पर त्रिवेणी संगम – गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम – तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

संगम मार्ग पर सैकड़ों वाहन कतार में लगे

रविवार को संगम मार्ग पर सैकड़ों वाहन कतार में खड़े देखे जा सकते थे और तीर्थयात्रियों की व्यवस्थित आवाजाही के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी, जिससे वाहन धीमी गति से चल रहे थे। यह सडक़ सिविल लाइंस से जुड़ती है और अगर कोई इसे नहीं चुनना चाहता है, तो वह त्रिवेणी संगम तक पहुँचने के लिए शास्त्री ब्रिज मार्ग ले सकता है।

यूपी सरकार विफल हो चुकी है : अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी सरकार विफल हो चुकी है। यह केवल अहंकार से भरे झूठे विज्ञापनों में दिखाई देती है, लेकिन वास्तव में यह जमीन पर गायब है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने सोमवार को भी उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला जारी रखते हुए एक अन्य ट्वीट में दोहराया कि मुख्यमंत्री पूरी तरह विफल हो चुके हैं तथा उपमुख्यमंत्री और प्रयागराज से जुड़े कई प्रमुख मंत्री गायब हैं। जिन्हें जनता के बीच होना चाहिए था, वे घर बैठे हैं। अत्यधिक भीड़ के चलते प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया है।

यूपी में वाहनों को टोल मुक्त किया जाए

एक पोस्ट में समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा, महाकुंभ के अवसर पर यूपी में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए। इससे यात्रा की समस्याएँ कम होंगी और ट्रैफक़ि जाम की समस्या भी कम होगी। जब फ़िल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है, तो वाहनों को टोल मुक्त क्यों नहीं किया जा सकता? अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ की ओर प्रयागराज में प्रवेश से 30 किलोमीटर पहले नवाबगंज में जाम लगा हुआ है, रीवा रोड से 16 किलोमीटर पहले गौहनिया में जाम लगा हुआ है, तथा वाराणसी की ओर 12 से 15 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है तथा भीड़ के ट्रेन के इंजन में घुसने की खबरें हर जगह छप रही हैं। सामान्य जीवन दूभर हो गया है।

प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करने का निर्णय : रेलवे

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (उत्तर रेलवे), लखनऊ कुलदीप तिवारी ने बताया कि प्रयागराज संगम स्टेशन के बाहर भारी भीड़ के कारण यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने में परेशानी हो रही थी, इसलिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करने का निर्णय लिया गया। उत्तर मध्य रेलवे ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर अगले आदेश तक एकल दिशा यातायात व्यवस्था लागू कर दी है।

कांग्रेस सभी पार्टियों को साथ लेकर चले: राउत

बोले- गठबंधन की राजनीति में अहंकार नहीं होना चाहिए

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार को लेकर कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। वहीं इंडी गठबंधन में टूट की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। भाजपा तो पहले ही इस गठबंधन पर सवाल उठाती रही है, उब इसके हिस्सेदार भी उसपर सवाल उठाने लगे हैं।
अब आम आदमी पार्टी की हार को लेकर, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर दोनों पार्टियां (कांग्रेस और आप) एक साथ बैठतीं, चर्चा करतीं और समझौता करतीं, तो भाजपा को राष्टï्रीय राजधानी में जीत हासिल नहीं होती। राउत ने कांग्रेस से इंडिया ब्लॉक में सभी को साथ लेकर चलने का एलान किया। इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस हमारी वरिष्ठ साझेदार है और गठबंधन में काम करने वाले सभी लोगों का मानना है कि सभी को साथ लेकर चलना बड़े साझेदार की जिम्मेदारी है। यह जिम्मेदारी आप पर भी थी और चर्चा होनी चाहिए थी। लेकिन नतीजा यह हुआ कि आप ने सत्ता खो दी और कांग्रेस को कुछ हासिल नहीं हुआ।
अगर दोनों पार्टियां एक साथ बैठतीं, बातचीत करतीं और समझौता करतीं, तो बीजेपी उस तरह से जीत हासिल नहीं कर पाती, जैसा उसने किया। गठबंधन में बड़े भाई के रूप में कांग्रेस को हमेशा धैर्य और परिपक्वता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

दिल्ली विस चुनाव में हार के लिए हर कोई जिम्मेदार

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने यह भी कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के लिए हर कोई जिम्मेदार है। इस हार के लिए हर कोई जिम्मेदार है-आप भी उतनी ही जवाबदेह है जितनी कांग्रेस। भाजपा ने शनिवार को दिल्ली चुनाव में ऐतिहासिक जनादेश हासिल किया और आप को सत्ता से बाहर कर 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में वापसी की। इसने 70 में से 48 सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत हासिल किया, जबकि आप की पिछली सीटों की संख्या 62 से भारी गिरावट के साथ 22 रह गई।

नगर निगम के पार्कों को मिला पहला स्थान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राज भवन प्रांगण लखनऊ प्रादेशिक फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2025 में नगर निगम लखनऊ के पार्कों में सौंदर्यीकरण के कामों के लिए पहले स्थान का अवॉर्ड मिला। नगर निगम द्वारा अलग अलग जगहों में बनी पार्कों का सौंदर्यीकरण विपुल खंड,गोमती नगर उपवन पार्क 10,हजार वर्ग मीटर में बनी पार्क राधा निकुंज पार्क सेक्टर (8)कॉलोनी महुआ सेक्टर (सी) इंद्रानगरपार्क, निराला नगर नर्सरी पार्क वार्डो के पार्कों का सौंदर्यीकरण करने पर राज्यपाल द्वारा अवॉर्ड दया गया।
सभी विभागों द्वारा पार्कों का सौंदर्यीकरण का कंपटीशन रहता है जिसमें नगर निगम,आवास विकास,लखनऊ विकास प्राधिकरण, व अन्य विभागों के पार्कों के प्रतियोगिता में नगर निगम चार पार्कों में प्रथम स्थान प्राप्त किया चार पार्कों में द्वितीय और चार पार्कों में तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं शिवरी राजकीय कार्यालयों के उद्यानों में द्वितीय स्थान पर रहा है।

अधिकारियों ने हासिल की रनिंग शील्ड

नगर निगम द्वारा प्रतियोगिता पार्कों व अन्य श्रेणियों में तैयारी वरिष्ठ प्रभारी उद्यान डॉ अरविंद कुमार राव अपर नगर आयुक्त के निर्देशन में कराई गई। नगर निगम को प्रथम श्रेणी रनिंग शील्ड अपर नगर आयुक्त ललित कुमार द्वारा प्राप्त की गई। वहीं महुआ पार्क अपनी कैटेगरी में पहले स्थान पर रहा, जिसमें रनिंग शील्ड उद्यान अधीक्षक गंगा राम गौतम द्वारा प्राप्त की गई।

Related Articles

Back to top button