मेघालय में PM ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ कहा
In Meghalaya, the PM took a dig at the opposition and said
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
इस साल मेघालय में विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के तुरा में 24 फरवरी यानी आज कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने मेघालय को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मेघालय कांग्रेस के लिए एटीएम मशीन है।
PM मोदी ने कहा भाजपा ने कभी भी जाति और धर्म के नाम पर चुनाव नहीं लड़ा है। PM ने कहा, ”हमारी सरकार केरल के ईसाई घर्म की नर्स को इराक से आतंकवादियों के कब्जे से बचाकर लाई. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी धर्मों के लिए काम किया है।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मेघालय में भाजपा ने नई सोच के साथ विकास का काम किया है। PM मोदी दावा करते हुए ये कहते हैं कि कुछ विपक्षी दल ऐसे हैं जो सोचते हैं कि कब मोदी मरेंगे उन्होंने कहा कुछ ऐसी भी विपक्षी है जो मेरे मरने की दुआ मांगते हैं।
PM मोदी ने कहा कि मेघालय में बीजेपी सरकार यानी- यहां की महिलाओं, बहनों और बेटियों की दिक्कत कम करने वाली सरकार है. उन्होंने कहा की भाजपा सरकार एक ऐसी सरकार जो सबका साथ सबका विकास पर काम करने वाली सरकार है।