हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

- वैष्णव खंड गोमती नगर विस्तार जनकल्याण समिति ने लोगों में भरा देश भक्ति का जोश
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। वैष्णव खण्ड जनकल्याण सामिति ने गोमतीनगर विस्तार सेक्टर 6 में 79वें स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण समिति की अध्यक्षा नीलिमा जोशी और प्रधान पंकज सिंह द्वारा किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में गोमती नगर विस्तार के सभी रहवासियों स्कूली बच्चों व समाजसेवियों ने सहभागिता निभाई। समिति के सदस्य प्रमोद जोशी ने जिला और राज्य स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले बच्चो का सम्मान किया गया।
जिसमें अकर्ष सिंह सूर्यवंशी जिन्होंने 97 प्रतिशत अंक आईसीएसई से अर्जित कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया। इसी क्रम में अनायिका ने लखनऊ डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में मेडल और अथर्व विश्वकर्मा ने स्केटिंग में डिस्ट्रिक्ट स्तर पर ब्रोंज और सिल्वर पदक जीतकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया। ध्वजारोहण के पश्चात स्कूली बच्चों, महिलाओं व पुरुषों और शारदा वेलफ़ेयर सोसाइटी के बच्चो के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।



