चुनाव आयोग की बीजेपी से है सांठगांठ: ढांडा

  • आप नेता का आरोप- दिल्ली चुनाव में वोट चोरी कर जीती भाजपा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रोहतक। आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने चुनाव आयोग पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। ढांडा ने कहा कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी का ठीकरा राजनीतिक दलों पर फोडऩा चाहती है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग की चोरी पकड़ी गई है, जिसके चलते आयोग को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। ढांडा ने आगे कहा चुनाव आयोग की बीजेपी के साथ मिलीभगत अब सबके सामने आ चुकी है इसलिए आयोग अब राजनीतिक दलों पर दोष मढ़ रहा है। वोटर लिस्ट में पहले भी राजनीतिक दलों ने खामियां निकाली थीं तो चुनाव आयोग कहता था कि ये राजनीतिक दलों का काम है और अब बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजऩ) कर रहा है।
अनुराग ढांडा ने कहा इससे बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलिभगत उजागर हुई है। उन्होंने कहा दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी वोट चोरी कर जीती है। उस समय वोटर लिस्ट को लेकर आम आदमी पार्टी ने काफी आपत्तियां दर्ज की थीं जिन्हें चुनाव आयोग ने सुना तक नहीं था। विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने बीजेपी का पूरा साथ दिया था। ढांडा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, आप सरकार के दौरान हम शिक्षकों को विदेश में ट्रेनिंग के लिए भेजते थे। आज वही शिक्षक बीजेपी की रैलियों में इस्तेमाल किए जा रहे हैं। यह दर्शाता है कि अगर आप वोट चोरी करके सरकार बनाते हैं, तो लोग आपकी रैलियों में नहीं आएंगे।

Related Articles

Back to top button