दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में भारत ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
4PM न्यूज नेटवर्क: दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो रेल नेटवर्क में भारत के पास अब सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क है। भारत में मेट्रो रेल नेटवर्क 1000 किमी तक बढ़ गया है। दरअसल, भारत में काफी तेजी से मेट्रो रेल का विस्तार हो रहा है। पिछले 10 सालों में मेट्रो रेल नेटवर्क में 3 गुना से ज्यादा वृद्धि देखने को मिली है। इतने बड़े नेटवर्क के साथ भारत अब चीन और अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़े मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बन गया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन के विस्तार का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी आज दिल्ली वालों को नई मेट्रो परियोजनाओं और नमो भारत का उपहार दे रहे हैं।
इसके अलावा साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच बने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किमी लंबे खंड का भी उद्घाटन करेंगे। इस रूट पर रविवार (5 जनवरी) को शाम 5 बजे से यात्री परिचालन शुरू हो जाएगा और 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें उपलब्ध होंगी। जानकारी के अनुसार न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है। भारत अब इतने बड़े नेटवर्क के साथ चीन और अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़े मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बन गया है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- दिल्ली में 2002 में मेट्रो यात्रा की शुरुआत हुई थी, उस वक्त पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली के लोगों को पहली मेट्रो की सौगात दी थी।
- आज पीएम मोदी दिल्ली वालों को नई मेट्रो परियोजनाओं और नमो भारत का तोहफा दे रहे हैं।
- दिल्ली के लोग नमो भारत ट्रेन में सफर कर मात्र 35 से 40 मिनट में मेरठ पहुंच सकेंगे।