12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 झारखंड में सोरेन सरकार इन दिनों एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है। वहीं इसी बीच खबर है कि सोमवार को आर्मी ग्राउंड खोजाटोली नामकुम में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना की लाभार्थी महिलाओं के खाते में 2500 रुपये ट्रांसफर करेंगे। इसे लेकर रांची में चौक-चौराहों पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग भी लगाई गई हैं जिनमें लिखा हैजो कहा सो किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ-साथ विधायक कल्पना सोरेन भी शामिल होंगी।

2 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कि जमीनों की अंधाधुंध खरीद-फरोख्त करने वालों के लिए सरकार भू-कानून ला रही है। भू-कानून आने से पहले ही प्रावधानों के उल्लंघन में 750 मामलों की जमीन सरकार में निहित की जा चुकी है। ये वो जमीनें थीं जिनको खरीदने के बाद दुरुपयोग किया जा रहा था।

3 BPSC छात्रों के धरने को को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं इसी बीच जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, “जिसे पिछले 20 साल से लोगों की बात नहीं सुनने की आदत है, वे 4 दिन में लोगों के सामने कैसे झुकेंगे… जब तक बिहार की जनता नहीं जागेगी, तब तक कोई सुधार नहीं होगा। इन लोगों को समझना होगा कि जनता की ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं है। यह तभी होगा जब लोग जागेंगे और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आगे आएंगे.

4 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने मुंबई में चाणक्य नाटिका के 1710वें प्रदर्शन में भाग लिया और कहा कि वह चाणक्य की तरह रणनीतिकार नहीं, बल्कि एक साधारण कार्यकर्ता हैं। उन्होंने 2,500 वर्षों के बाद भी राजनीति और विदेश नीति में चाणक्य की शिक्षाओं की शाश्वत प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा, ”मैं चाणक्य नहीं हूं. मैं एक बहुत ही साधारण कार्यकर्ता हूं. मैं यहां चाणक्य नाटिका देखने आया हूं. यह 1710वां नाटक है. चाणक्य नाटिका हर किसी के देखने लायक है.”

5 पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ”इसकी जांच होनी चाहिए…यहां कोई सुरक्षित नहीं है. लगातार घटनाएं हो रही हैं, निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. किसी भी घटना में कांग्रेस का नाम लेना बीजेपी की आदत बन गई है…कांग्रेस पार्टी ने मीडिया में जारी किया है कि वह 10 दिन पहले बीजेपी में शामिल हुआ था और वह सीएम आवास भी गया था, इसलिए यह भी हो गया है मांग की कि 15 दिन की सीसीटीवी फुटेज भी सार्वजनिक की जाए।

6 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के आकस्मिक निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. आचार्य किशोर कुणाल की पत्नी अनीता कुणाल को भेजे शोक पत्र में प्रधानमंत्री ने लिखा है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी आचार्य किशोर कुणाल ने सार्वजनिक जीवन में विभिन्न दायित्वों का कुशलता से निर्वहन किया.

7 वैनिटी वैन विवाद में अब तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए इशारे-इशारे में राज पार्टी को बीजेपी की बी टीम बता दिया। इसके साथ ही आंदोलन का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वैनिटी में एक्टर बैठते हैं। और प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उन्हें बैठाते हैं हम जानते हैं कि प्रोड्यूसर कौन है।

8 दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी दल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली में 12200 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच बने नमो भारत कॉरिडोर और जनकपुरी पश्चिम व कृष्णा पार्क के बीच बनकर तैयार मेट्रो का कॉरिडोर शामिल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री रिठाला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे और रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान शोध संस्थान के निर्माणकार्य का भी शुभारंभ करेंगे।

9 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजनीति पर उनकी राय अच्छी नहीं है। यहां यूज एंड थ्रो चलता है। गडकरी ने उन लोगों पर सवाल खड़ा किया जो सत्ता में आने वाली पार्टी में शामिल हो जाते हैं। नितिन गडकरी ने कहा बहुत से लोग सत्ता में आने वाली पार्टी की ओर दौड़ पड़ते हैं। ऐसे में विचार और निष्ठा की धारा आखिर कहां जाती है।

10 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज पांच जनवरी को गरियाबंद के दौरे पर रहेंगे। वहां पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 338 करोड़ रुपये के विकास कार्यो की सौगात देंगे। इसके अलावा सीएम साय गांधी मैदान में आयोजित राष्ट्र जागरण 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में भी शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button